यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 59 फीसदी मतदान, कानपुर में 57 फीसदी वोटिंग
- यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कानपुर नगर समेत 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हुआ. इस दौरान वोटिंग प्रतिशत 59 फीसदी से ज्यादा रहा.

कानपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण की वोटिंग खत्म हो गई. तीसरे चरण में कानपुर समेत यूपी के 16 जिलों में मतदान हुआ. इस चरण में सभी 59 विधानसभा सीटों पर कुल मतदान प्रतिशत 59.83% रहा. कानपुर नगर जिले में 57.08 फीसदी और कानपुर देहात में 58 फीसदी वोट पड़े.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कानपुर नगर जिले में बिल्हौर विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 63.03 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे कम आर्यनगर में 51 फीसदी मतदान हुआ. इसके अलावा बिठूर में 62.02%, कल्याणपुर में 52.80%, गोविंद नगर में 54.33%, सीसामऊ में 57.15%, किदवई नगर में 58.53%, कानपुर कैंट में 52.30%, महाराजपुर में 58.64% और घाटमपुर में 60.96% वोट पड़े.
कानपुर में वोटिंग के दौरान विवाद, हिजाब पहने महिलाओं को बूथ में घुसने से रोका
वहीं, फर्रुखाबाद जिले में करीब 62 फीसदी, ललितपुर में 72, एटा में 66, महोबा में 64, जालौन में 59, औरेया में 61, हमीरपुर में 64, कन्नौज में 61 और कासगंज में 63 प्रतिशत मतदान हुआ.
कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे पर FIR दर्ज, वोट डालते हुए शेयर की थी फोटो
मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने चुनाव आयोग से बूथ कैप्चरिंग की शिकायत की है. उनका कहना है कि पोलिंग बूथ नंबर 266 पर कुछ लोग ईवीएम मशीन के पास खड़े होकर फर्जी वोट डलवा रहे हैं. साथ ही कुछ लोगों को वोट डालने से मना करके उन्हें भगा दिया. इस सीट पर सपा से अखिलेश यादव प्रत्याशी हैं.
अन्य खबरें
कानपुर में वोटिंग के दौरान विवाद, हिजाब पहने महिलाओं को बूथ में घुसने से रोका
यूपी चुनाव: कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की CRPF जवान से झड़प, पुलिस ने कराया बीच-बचाव
कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे पर FIR दर्ज, वोट डालते हुए शेयर की थी फोटो
यूपी चुनाव: तीसरे चरण के मतदान में कहीं EVM खराब तो कहीं निकल रही पर्ची गलत