कानपुर के बिल्हौर में BSP करेगी ब्राह्मण सम्मेलन, बिकरु कांड में आरोपी खुशी दुबे के परिवार को मंच पर लाने की तैयारी

Smart News Team, Last updated: Tue, 24th Aug 2021, 5:19 PM IST
  • उत्तर प्रदेश में दस सालों से सत्ता से बाहर बसपा आगामी 2022 चुनावों के अपनी जमीन तैयार करने में जुटी हुई है. यूपी में बसपा खुलकर ब्राहमण कार्ड खेल रही है. बसपा कानपूर के बिल्हौर में ब्राह्मण सम्मेलन करने जा रही है. खबर है की बिकरू मुठभेड़ में आरोपी खुशी के परिवार को मंच पर जगह मिल सकती है. बसपा राष्ट्रिय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा पूरी तैयारी में जुट गए हैं.
कानपुर के बिल्हौर में ब्राहमण सम्मलेन करेगी बसपा. (फाइल फोटो)

कानपुर. उत्तर प्रदेश आगामी में 2022 चुनाव के लिए बसपा जमकर जाति कार्ड खेल रही है. यूपी में पिछले दस सालों में बसपा सत्ता से बाहर है. औ लगातार बसपा की पकड़ यूपी में कमजोर होती जा रही है. आगामी चुनाव को देखते हुए बसपा प्रदेशभर में ब्राह्मण सम्मलेन करा रही है. प्रदेश में मौजूदा योगी सरकार पर बसपा ब्राहमण विरोधी होने का आरोप लगा रही है. बसपा के राष्ट्रिय महसचिव सतीश चंद्र मिश्रा यूपी की भाजपा सरकार पर हमलावर हैं. बसपा कानपुर के बिल्हौर में ब्राह्मण सम्मलेन काराएगी. बिल्हौर में बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे का दबदबा रहा है. 

बसपा कानपुर में ब्राहमण सम्मलेन के दौरान बिकरू कांड में आरोपी खुशी दुबे के परिवार को मंच पर लेकर आ सकती है. खबर है की सतीश चंद्र मिश्रा ख़ुशी दुबे के माता-पिता को मंच पर लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. खुशे दुबे बिकरू कांड के बाद से ही जेल में बंद हैं. इसी दौरान खुशी दुबे की जेल में रहने पर तबियत भी काफी खराब है. बसपा राष्ट्रिय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने खुशी दुबे को इन्साफ दिलाने का बीड़ा उठाया हुआ है. सतीश मिश्र लगातार दावा कर रहे हैं खुशी दुबे को इंसाफ दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जायेंगे.

आचार्य के झांसें में औरतें, लैपटॉप में मिले 65 महिलाओं के वीडियो, 40 के चैट रिकॉर्ड

आपको बता दे की 2007 विधानसभा चुनावों में बसपा ने कानपुर क्षेत्र की घाटमपुर, बिठूर और बिल्हौर समेत तीनों सीटों पर कब्जा किया था. माना जाता है की इन तीनों सीटों पर ब्राहमण वोट ही जीत का रुख तय करते हैं. लेकिन 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने तीनों विधानसभा सीटों में से किसी भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई. बसपा ने यूपी चुनाव के लिए राष्ट्रिय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को ब्राह्मण चेहरे के तौर पर पेश कर रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें