कानपुर: मासूम बच्ची की हत्या पर सीएम योगी सख्त, कठोर कार्रवाई के निर्देश

Smart News Team, Last updated: Mon, 16th Nov 2020, 8:52 AM IST
  • कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में 6 साल की मासूम की निर्मम हत्या के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में मासूम बच्ची की हत्या के मामले में संज्ञान लिया.

कानपुर. कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में 6 साल की मासूम की निर्मम हत्या के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मामले में शामिल अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें 5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने मामले की गंभीरता लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इस प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएगी. 

बता दें कि घाटमपुर क्षेत्र के भदरस गांव में शनिवार की शाम में लापता 6 साल की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या कर उसके दोनों फेफड़े लिए गए. बच्ची के चेहरे पर किसी नुकीले हथियार से वार किया गया था. उसके शव गांव को बाहर खेत में फेंका गया था. बच्ची के पैरों में रंग होने के चलते किसी तांत्रिक पर हत्या की आशंका जताई जा रही है. 

दिवाली के दिन मासूम का मर्डर, दोनों फेफड़े निकाले, तांत्रिक पर हत्या का शक

भदरस गांव निवासी करन कुरील की वह बच्ची थी. बच्ची शाम को घर के बाहर खेल रही थी. वहीं परिवार के कुछ सदस्य खेत गए थे. बच्ची की मां दिवाली होने के कारण दिये तैयार कर रहीं थीं. जब तैयार दिए को द्वार पर रखने के लिए मां ने अपनी दोनों बेटियों को बुलाया तो उनमें से सिर्फ एक ही आई और दूसरी बच्ची श्रेया उर्फ भूरी नहीं आई. इसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों संग रात भर उसे ढूढ़ा, लेकिन वह नहीं मिली. 

फर्जी जमानतगीर गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार

रविवार सुबह बच्ची का शव सरसो के खेत में मिला. वह लहुलूहान हालत में बिना कपड़े के मिली. इसकी सूचना परिजनों को मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें