मुस्लिम शख्स को पीटने वाले 3 आरोपी जमानत पर छूटे, अल्पसंख्यक आयोग का नोटिस
- यूपी के कानपुर में मुस्लिम ई रिक्शावाले की पिटाई और कथित तौर पर जय श्रीराम के नारे लगवाने के मामले में अरेस्ट छह आरोपियों में से तीन आरोपी महज 24 घंटों में ही जमानत पर छूट गए. इससे पहले आरोपियों की गिरफ्तारी के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने और डीसीपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था. दूसरी ओर वायरल वीडियो से सामने आए इस मामले पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने कानपुर पुलिस कमिश्नर को नोटिस भेजा है.
कानपुर. यूपी के कानपुर में मुस्लिम ई रिक्शावाले की पिटाई और कथित तौर पर जय श्री राम के नारे लगवाने के वीडियो के वायरल होने के बाद 6 आरोपियों को अरेस्ट किया गया था. गिरफ्तारी के 24 घंटे में ही तीन आरोपियों को जमानत मिल गई है. आरोपियों की जमानत से पहले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने और पुलिस अधिकारी के दफ्तर के बाहर देर रात तक धरना प्रदर्शन किया था. दूसरी ओर, वीडियो के वायरल होने के बाद राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने कानपुर पुलिस कमिश्नर को इस संबंध में नोटिस भेजकर आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्योरा मांगा है. 24 घंटे में ही आरोपियों को जमानत मिलने से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं.
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने नोटिस जारी करते हुए कानपुर पुलिस की भूमिका को लेकर भी सख्त रूप इख्तियार किया है. आयोग ने वायरल विडियो का संज्ञान लेते हुए कानपुर पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने पूछा है कि पिटाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने क्या कार्रवाई की है ? कितने आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है और किन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है? आयोग ने पुलिसकर्मियों की भूमिका पर सवाल खड़े किया है. आयोग ने पूछा है कि पीड़ित अफसार की पिटाई पुलिस की मौजूदगी में हुई है. ऐसे में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर क्या कार्रवाई हुई है. घटनास्थल पर पीड़ित अफसार की बच्ची के बाल अधिकार का भी हनन हुआ है. इस वाक्य पर क्या कार्रवाई हुई है. क्या पूरे घटनाक्रम में बच्ची के बयान दर्ज किए गए हैं ?
सिख दंगों में इंसाफ की उम्मीद जगी, 36 साल बाद SIT को बंद कमरे से मिले सबूत
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ रशीद ने कहा है कि कानपुर में कल हुई घटना का आयोग ने तुरंत संज्ञान लिया है. पूरे घटनाक्रम को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नर को नोटिस भी जारी किया है. ऐसी घटनाओं को लेेकर आयोग चिंतित है. भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए पुलिस को सख्त हिदायत दी है.
अन्य खबरें
कानपुर में मेट्रो पिलर निर्माण कार्य पूर्ण, नवंबर तक होगा ट्रायल रन
कानपुर: आरटीआई के मामले में 17 हजार अफसरों पर जुर्माना, वसूली सिर्फ 800 से
कानपुर: पेड़ से बुरी तरह जा टकराया लोडर, दो महिलाओं की मौत और 7 लोग हुए घायल