यूपी धर्मांतरण मामलाः IAS इफ्तिखारुद्दीन ने कराए थे कई धर्मांतरण, परिवारों की तलाश कर रही SIT
- यूपी धर्मांतरण मामले में सीनियर आईएएस इफ्तिखारुद्दीन के खिलाफ चल रही एसआईटी जांच में एक नया चौंकाने वाली बात सामने आई हैं. इस मामले में एसआईटी को संदेह है कि कानपुर में मंडलायुक्त रहने के दौरान आईएएस ने कई धर्मांतरण कराए थे. अब इसको लेकर एसआईटी जांच कर रही है.

कानपुर. यूपी में धर्मांतरण मामले में आईएएस इफ्तिखारुद्दीन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. अभी तक इस मामले में एसआईटी उनके वायरल वीडियो जिसमें वो तकरीरें कर रहे उसको लेकर जांच कर रही थी, लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है.
एसआईटी को जांच के दौरान लोगों से पूछताछ के बाद आईएएस पर संदेह है कि कानपुर में अपने कार्यकाल के दौरान इफ्तिखारुद्दीन ने धर्मांतरण कराए हैं. अब एसआईटी इन परिवारों को ढूंढ़ रही है. जिसके चलते अभी एसआईटी जांच की रिपोर्ट आने में और समय लग सकता है.
12 अक्टूबर को कानपुर पहुंचेगी सपा की विजय रथ यात्रा, अखिलेश यादव का फुल शेड्यूल
7 दिन में देनी थी एसआईटी की रिपोर्ट
दरअसल कई दिन पहले आईएएस व परिवहन विभाग के चेयरमैन इफ्तिखारुद्दीन का कानपुर कमिश्नर आवास पर तकरीरें करने का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया था. 30 सितंबर को गठित एसआईटी को 7 दिन में अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपनी थी, लेकिन अभी तक जांच पूरी न होने की वजह से रिपोर्ट शासन को नहीं मिल चुकी है. वही, इस नए खुलासे के बाद जांच पूरी होने में और समय लग सकता है.
मनीष गुप्ता की तेहरवीं पर पत्नी मीनाक्षी को सौंपा गया KDA की नौकरी का नियुक्ति पत्र
बता दें कि सिंतबर महीने में सोशल मीडिया में सीनियर आईएएस इफ्तिखारुद्दीन का तकरीरें करने के कई वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल होने लगे. जिसको लेकर विवाद बढ़ता देख शासन ने एसआईटी का गठन कर दी. एसआईटी टीम को जांच के दौरान इफ्तिखारुद्दीन के पास 70 से अधिक धार्मिक कट्टरता से जुड़े वीडियो मिले हैं. साथ ही इस मामले में लोगों से पूछताछ में भी यह बात सामने आ रही है कि कानपुर में कमिश्नर रहते हुए भी इफ्तिखारुद्दीन ने कई लोगों का धर्मांतरण कराया. वहीं, इसकी कई किताबें भी सामने आई हैं, जिसमें इसने इस्लाम को सबसे पुराना धर्म बताने के साथ मुस्लिम धर्म को ही सनातन धर्म बताया है.
अन्य खबरें
Bigg Boss 15: पहले हफ्ते घर से बाहर हुआ जंगल का 'चीता',साहिल श्रॉफ का सफर हुआ खत्म
घर के बाहर सो रहे किसान की बेरहमी से हत्या, चारपाई पर मिला खून से लथपथ शव
लखीमपुर खीरी हिंसा: अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग पर अड़ी प्रियंका गांधी का आज मौन व्रत