कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार, छापेमारी में 200 करोड़ से ज्यादा कैश व सोना-चांदी बरामद
- उत्तर प्रदेश के कानपुर में त्रिमूर्ति प्राइवेट लिमिटेड के मालिक पीयूष जैन को रविवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है. इस पूरे घटना पर जीएसटी इंटेलिजेंस की तरफ से कार्रवाई की गई है.यह कार्रवाई डीजीजीआई की टीम की तरफ से कानपुर और कन्नौज स्थित घर से 200 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और सोना-चांदी मिलने के बाद की गई है.

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में त्रिमूर्ति प्राइवेट लिमिटेड के मालिक पीयूष जैन को रविवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है. इस पूरे घटना पर जीएसटी इंटेलिजेंस की तरफ से कार्रवाई की गई है. पीयूष जैन टैक्स चोरी के आरोप में सीजीएसटी एक्ट की धारा 69 के तहत गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई डीजीजीआई की टीम की तरफ से कानपुर और कन्नौज स्थित घर से 200 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और सोना-चांदी मिलने के बाद की गई है. पीयूष जैन के दोनों बेटे फिलहाल टीम की हिरासत में हैं. हालांकि, इत्र कारोबारी के घर पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है. इंटेलिजेंस की टीम का पीयूष जैन के घर में तलाशी अभियान चल रहा है. सूत्रों के अनुसार, पीयूष जैन के घर में अभी और कैश और सोना-चांदी छिपा हो सकता है.
सूत्रों के अनसार अहमदाबाद की टीम ने लोकल के दो अफसरों से बात की थी. उन्हें बताया गया कि एक ऑपरेशन होना है. इसके लिए बिग बजार चलना है. कानपुर में कई बिग बाजार हैं? कहां पहुंचना है? यह पूछने पर पूछा गया कि कहां-कहां बिग बाजार हैं? जब स्थानीय अधिकारियों ने रावतपुर और परेड के बिग बाजार का नाम लिया तो मना कर दिया गया. दक्षिण कानपुर के बिग बाजार का नाम लेने पर वहीं बुला लिया गया. अधिकारी पहुंचे तो अहमदाबाद की टीम ने उन्हें सीलबंद लिफाफा दिया था. कार में बैठने के बाद लिफाफे खोले गए. उसमें कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश दिए गए थे. इसके बाद टीम ने इत्र कारोबारी के घर पर छापा मारा.
स्कूटर से चलने वाले इत्र कारोबारी के पास मिली अरबों की संपत्ति, जांच में जुटे 35 अफसर
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज वाले घरों से करीब 185 करोड़ की नकदी मिल चुकी थी. उधर, डीजीजीआई की टीम ने तीसरे दिन पीयूष जैन को हिरासत में ले लिया गया था. शुक्रवार की रात 3 बजे डीजीजीआई के अफसर कानपुर से पीयूष जैन को लेकर तीन गाड़ियों से निकले. पहले उन्हें सर्वोदय नगर स्थित डीजीजीआई दफ्तर में लाया गया. सवा घंटे तक पूछताछ के बाद टीम उन्हें लेकर कन्नौज निकल गई. सुबह सात बजे कन्नौज में जैन स्ट्रीट स्थित पीयूष के पैतृक घर में टीम पहुंची. यहां पहले से ही उनके दोनों बेटे प्रत्यूश और प्रियांश मौजूद थे. एक जांच टीम वहां 36 घंटे से तलाशी अभियान में जुटी है.
500 चाबियों का रहस्य
इत्र कारोबारी पीयूष जैन ने कन्नौज में अपने घरों की अलमारियों, तिजोरियों और लॉकरों की चाबियां एक साथ गुच्छे बना दिए. जांच अफसरों को 500 चाबियां मिलीं, जिसमें से ताले 109 हैं. बताया जा रहा कि घर में अभी गुप्त तिजोरियां हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. पीयूष के मकान और कारोबारी ठिकानों पर लगे तालों ने विजिलेंस टीम के अफसरों को बुरी तरह से उलझा बना दिया है.अलग-अलग कमरे और उनमें रखीं दर्जनों अलमारियों और उनके तालों ने अफसरों का पसीना छुड़ा दिया है. तालों के न खुलने पर उन्हें तोड़ा और काटा जा रहा है. अब तक एक दर्जन से ज्यादा कारीगरों की मदद ली जा चुकी है.
अन्य खबरें
Petrol diesel Rate: 27 दिसंबर को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में तेल की कीमत स्थिर
Petrol Diesel rate : 27 दिसंबर को जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर में तेल के दाम स्थिर