यूपीको खोलेगा SBI और PNB के लिए बैंकिंग सर्विस सेंटर, खाता धारकों को होगी सुविधा
- यूपिको एसबीआई और पीएनबीआई के लिए उत्तर प्रदेश में बैंकिंग सेवा केंद्र खोलेगा. ये केंद्र इन बैंकों के सहयोगी के रूप में काम करेगा.

कानपुर: उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल कंसलटेंट लिमिटेड यानी यूपिको एसबीआई और पीएनबीआई के लिए उत्तर प्रदेश में बैंकिंग सेवा केंद्र खोलेगा. ये केंद्र इन बैंकों के सहयोगी के रूप में काम करेगा. इन केंद्रों के खुल जाने से एसबीआई और पीएनबी बैंक के खाता धारकों को बैंक से जुड़ी कई सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होगी.
इन केंद्रों में बैंक खाते को आधार से लिंक किया जाएगा. साथ ही ऋण लेने वालों के सत्यापन का कार्य भी आसानी से हो पाएगा. इस केंद्र में फिक्स डिपॉजिट और खाता खुलवाने का कार्य भी किया जाएगा. मालूम हो कि इससे पहले यूपिको ने ऐसे ही केंद्र बैंक ऑफ बड़ौदा और यूको बैंक के साथ मिलकर स्थापित किया था. अब यूपिको ये करार पीएनबी और एसबीआई के साथ कर रहा है. फिलहाल ये केंद्र उत्तरप्रदेश के कानपुर जिले में खोलें जाएंगे. हालांकि, जल्द ही ये केंद्र सभी जिलों में खोलें जाएंगे.
इंस्टाग्राम पर अजनबी लड़कियों का हनी ट्रैप, पहले चैट फिर ऐसे करेंगी ब्लैकमेल
जानकारी के मुताबिक हर केंद्र पर 3 प्रतिनिधि होंगे जो लेनदेन, खाता खुलवाने और अन्य कार्य करेंगे. इन केंद्रों के खुल जाने से रोजगार बढ़ेगा साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग की स्थिति भी उज्जवल होगी. केंद्र का प्रतिनिधि बनने के लिए निशुल्क आवेदन किए जा रहे हैं. आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में होगा. आवेदन के लिए लखनऊ के गणेश टावर विभूति खंड स्थित यूपिको कार्यालय में जाना होगा.
अन्य खबरें
SBI बैंक में घर बैठे पैरेंट अपने बच्चों के लिए खोल सकते हैं बचत खाता
SBI Jobs: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली बंपर भर्ती, कल आवेदन की लास्ट डेट
Bank Job: SBI अपरेंटिस पदों के लिए निकली भर्तियां, जानें आवेदन की आखिरी डेट
SBI YONO ने बदला ये नियम, नहीं मानने पर फ्रीज हो जाएगा अकाउंट