ज्वैलरी गिफ्ट को कस्टम से छुड़ाने के नाम पर नाइजीरियन ने ठग लिया 4 लाख, गिरफ्तार
- यूपी पुलिस ने कानपुर से ऑनलाइन ठगी करने वाले नाइजीरियन गिरोह के मास्टरमाइंड को पकड़ा है. पुलिस द्वारा पकड़ा गया यह आरोपी लोगों को कस्टम अधिकारी बताकर उनके साथ फ्रॉड करता था. अब पुलिस पकड़े गए नाइजीरियन से पूछताछ कर रही है और जल्द ही इस गिरोह के बाकी सदस्यों को पकड़ेगी.
कानपुर. उत्तर प्रदेश पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के मास्टरमाइंड को पुलिस ने कानपुर से पकड़ा है जो एक नाइजीरियन है. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि इसके और साथ ही जो दिल्ली में रह रहे हैं. दिल्ली से इन लोगों का ठगी का धंधा चलता है. ये लोग वीजा खत्म होने के बावजूद भी भारत में रह रहे हैं. पुलिस को यह सफलता जब मिली है जब एक युवती ने नवाबगंज थाने में चार लाख रुपये ठगी की शिकायत की थी. इस शिकायत के बाद कानपुर क्राइम ब्रांच सतर्क हो गई और फिर उसने इस ठगी के मामले में ओकुवारिमा मोसिस को पकड़ लिया है. दो महिलाएं समेत 6 नाइजीरियन भी क्राइम ब्रांच की रडार पर हैं.
क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़ा गया नाइजीरियन ओकुवारिमा मोसिस सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर अपने आप को कस्टम अधिकारी बताकर लाखों की ठगी करता था. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में इसने कई खुलासे किए हैं. यह पहले फेसबुक और इंस्टाग्राम पर युवतियों से दोस्ती करता था फिर दोस्ती होने के बाद उनसे व्हाट्सएप पर चैट करता था. इसके बाद वह युवतियों को महंगे गिफ्ट देने का लालच देते और फिर खुद ही अधिकारी बनकर कस्टम ड्यूटी के नाम पर एकाउंट में पैसे डलवाते थे.
नवाबगंज थाने में पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार महिला ने बताया था कि सोशल मीडिया पर एक युवक से उसकी दोस्ती हुई थी जो उसे यूके का बताता था. युवक ने महंगा गिफ्ट देने के लिए युवती से कहा लेकिन युवती ने मना किया फिर कई बार कहने पर उसने हामी भर दी. फिर कुछ दिन बाद युवती के पास उसी युवक का फोन कस्टम अधिकारी बनकर आया के इसे लेने के लिए आपको 23500 रुपये देने पड़ेंगे. जब पैसे डाल दिए तो फिर फोन आया कि मनी लैंडिग प्रमाण पत्र आपको देना होगा नहीं तो आप फंस जाएगी और उसकी बातों में फंसकर फिर 65200 रुपये डाल दिए. इस तरह से उसने 404787 तक अब तक ठग लिए हैं.
कहते थे खून बहेगा, अयोध्या राम मंदिर का समाधान हुआ और एक मच्छर नहीं मरा: CM योगी
इस तरह से इस गिरोह ने करीब 70-80 लाख रुपये की ठगी की है. क्राइम ब्रांच ने ओकावारिमा मोसिस के पास से 2 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक पास पोर्ट, एक इनकम टैक्स का आईडी कार्ड बरामद किया है. ये लोग भारत में मेडिकल वीजा पर आए थे लेकिन वीजा खत्म होने के बाद भी यहीं रुक गए.
अन्य खबरें
सावधान! ऑनलाइन ठगी के लिए बदमाशों ने निकाले नए रास्ते, अब ऐसे कर रहे जालसाजी
ऑनलाइन ठगी में लूट गई रकम भी आसानी से आ जाएगी खाते में वापस, जानें कैसे
ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराधों की शिकायत घर बैठे कैसे करें, जानिए पूरी प्रकिया
इंदौर: फ्लाइट टिकट के नाम पर ऑनलाइन ठगी, ऐसे बेवकूफ बनाकर लूटे 88 हजार रुपए