बुजुर्ग मां बाप को औलाद ने घर से निकाला तो पुलिस कमिश्नर ने तुरंत दिलाया इंसाफ, भेजा जेल
- पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बेटे और बहू पर शांतिभंग की करवाई करते हुए किया गिरफ्तार, तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
- पुलिस कमिश्नर ने दिए आदेश, किसी भी थाना क्षेत्र में यदि इस तरह के मामले आते हैं तो उस को गंभीरता से लिया जाएं

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर के चकेरी के जाजमऊ की केडीए कॉलोनी में हो रहे बुजुर्ग मां बाप पर जिला पुलिस कमिश्नर ने ऐसा कदम उठाया कि उनकी प्रशंसा आज हर पुलिस थाने में हो रही है. दरअसल मामला चकेरी थाने का है जहां बेटे और बहू ने अपने बुजुर्ग मां बाप को घर से बाहर निकाल दिया. बुजुर्ग दंपति ने अपने बेटे और बहू के खिलाफ चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया लेकिन कोई करवाई नहीं हुई. मामला पुलिस कमिश्नर असीम अरुण तक पहुंचा तो वे खुद बुजुर्ग मां बाप के साथ बेटे और बहू के घर गए.
जब पुलिस कमिश्नर बुजुर्ग दंपत्ति अनिल कुमार शर्मा और श्रीमती कृष्णा शर्मा के साथ उनके घर गए तो पहले बेटे और बहू को शांतिपूर्वक समझाने के कोशिश की. बात नहीं बनी तो पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने सख्त कदम उठाया. उन्होंने बेटे और बहू पर शांतिभंग की करवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया और उन्हें तीन दिन की न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया. इतना ही नहीं बुजुर्ग दंपत्ति की सुरक्षा के लिए पुलिस कमिश्नर ने दो पुलिसकर्मी भी तैनात किए. बुजुर्ग मां बाप का कहना है कि उनकी बहू और बेटा कई साल से उनके साथ मारपीट भी करते थे.
Railway Recruitment: रेलवे में अपरेंटिस के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी
बुजुर्ग माता पिता आंखों में आसूं लिए मदद की गुहार लगाने थाने पहुंचे थे जिन्हें देख कर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण का दिल पसीज गया और अत्याचार करने वाले बेटे और बहू पर सख्त करवाई की. ऐसे जाने कितने मामले और हैं जहां बुजुर्ग दंपत्ति पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए पुलिस को काम करना है. इस मामले के बाद पुलिस कमिश्नर ने आदेश दिया है कि किसी भी थाना क्षेत्र में यदि इस तरह के मामले आते हैं तो उस को गंभीरता से लिया जाएं और तत्काल बुजुर्ग दंपत्ति को इंसाफ दिलाने का कार्य करें.
अन्य खबरें
Railway Recruitment: रेलवे में अपरेंटिस के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी
पेगासस मुद्दे पर विपक्ष के साथ आए CM नीतीश कुमार, कहा- जासूसी कांड की हो जांच
CM हेमंत सोरेन को झारखंड HC से नोटिस, इस मामले में मुख्यमंत्री का पक्ष सुनेगा कोर्ट