Kanpur weather forecast: कानपुर मॉनसून का हाल, बारिश के साथ बादल गरजने के आसार

Smart News Team, Last updated: Tue, 20th Jul 2021, 9:18 PM IST
  • मौसम विभाग के अनुसार कानपुर में बुधवार यानी 21 जुलाई को मेघ गर्जना के साथ बारिश का पूर्वानुमान. वहीं मौसम विभाग पहले ही 22 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी दे चुका है.
Kanpur weather forecast: कानपुर मॉनसून का हाल, बारिश के साथ बादल गरजने के आसार

कानपुर. कानपुर में पिछले कुछ दिनों से बारिश होने से नगर के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. साथ ही वर्षा होने से कानपुर के मौसम सुहाना हो गया है. जो बुधवार यानी 21  जुलाई को भी रहेगा. मौसम विभाग की माने तो बुधवार को भी कानपुर में हल्की बारिश के आसार है. जिसको लेकर मौसम विभाग पहले ही बता चुका है कि 18 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. जिसके चलते कानपुर में भी बारिश होने की संभावना है. 

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को दिनभर काले बादाम आसमान में छाए रहेंगे. जिसके चलते दिन में बमुश्किल ही धूप निकल सकेगी. साथ ही कुछ समय के लिए बादल गरजने के साथ भारी बारिश या बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है. कानपुर में दिन में बारिश करीब 1 मिमी तक हो सकती है, तो वहीं रात में 4 मिमी से 6 मिमी तक बारिश होने की आशंका है. साथ ही दिन में एक से दो घंटे तक जबकि रात में 2 से 3 घंटे तक बारिश होने के आसार है. 

UPPSC: संयुक्त राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

साथ ही कानपुर में बारिश के साथ कुछ क्षेत्रों में एक या दो तूफान आ सकते है. जिसकी गति 10 किमी/घंटा से 13 किमी/घंटा हो सकती है. इसके साथ ही दिन भर तेज हवाएं भी चलने का पूर्वानुमान है. वहीं दिनभर आकाश में बादल लगे होने के कारण हवा में नमी भी बनी रहेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें