कानपुर में सुवर पकड़ने गई नगर निगम की टीम पर हमला, महिलाओं ने जमकर बरसाए पत्थर
- उत्तर प्रदेश के कानपुर नेहरु नगर में सुवर पकड़ने गई नगर निगम टीम पर स्थनीय लोगों ने पत्थरबाजी की. कानपुर कमिश्नर को नेहरु नगर में सुवर पालने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद सुवर पकड़ने गई नगर निगम टीम से सुवरपालकों ने बदसलूकी और पत्थरबाजी शुरू कर दी और टीम से पकड़े गए सुवरों को छुड़ा लिया.
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर के नहेरु नगर में सुवर पकड़ने गई नगर निगम टीम पर सुवर पालकों के परिजनों ने हमला कर दिया. नहरू नगर के सुवर पालकों ने नगर निगम की टीम के अफसरों के साथ गालीगलौज, धक्कामुक्की व पथराव कर दिया. नगर निगम की टीम से सुवरों को भी छुटा लिया. सुवरपलकों ने बाड़े के दरवाजे खोल कर सुवरों को भगा दिया. नेहरु नगर के स्थानीय लोगों द्वारा कानपुर कमिश्नर से सुवरों के कारण होने वाली परेशानियों को लेकर शिकायत की थी. जिसके बाद कानपुर कमिश्नर राज शेखर ने नगर निगम टीम को सुवर पकड़ने के आदेश दिए थे.
कानपुर कमिश्नर राज शेखर को नेहरु नगर निवासियों ने शिकायत की थी कि सुवर पालकों के कारण आने जाने में दिक्कत होती है. नेहरु नगर में लोग काफी तादाद में सुवर पालने का काम करते हैं जिस वजह से कई परिवार के लोगों ने शिकायत की थी. शिकायत का संज्ञान लेकर कानपुर कमिश्नर ने नगर आयुक्त को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए थे. नगर निगम के उप मुख्य चिकत्सा अधिकारी अपनी आरके निरंजन और प्रवर्तन अधिकारी कर्नल अलोक नारायण अपनी टीम के साथ नजीराबाद पुलिस को लेकर नेहरु नगर में सुवर पकड़ने गए थे. नगर निगम टीम जब मौके पर पहुंची तो सुवर के बाड़े देख हैरान रह गई. नगर निगम की टीम ने 28 सुवर ही पकड़ पाई थी इतने में सुवर पालकों ने टीम पर हमला कर दिया.
कानपुर के बिकरू कांड में 8 पुलिसकर्मी दोषी, न्यायिक आयोग की जांच में खुलासा
नगर निगम की टीम के साथ कम पुलिस होने कारण महिलाओं ने अधिकारीयों और पुलिस को दौड़ा लिया. महिलाओं ने टीम के अधिकारीयों के साथ धक्कामुक्की और गाली गलौज करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने निगम की टीम पर पथराव करना भी शुरू कर दिया. निगम की टीम से बचाने के लिए महिलाओं ने सुवरों को दसूरी गली में भगा दिया. हंगामा बढ़ता देख कर्नल अलोक नारायण ने पुलिस को सूचना दी लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंच सकी. जिस कारण नगर निगम टीम 28 सुवर ही पकड़ पाई जिन्हें दर्शनपुरवा कांजी हाउस में निरुद्ध कर दिया गया.
अन्य खबरें
कानपुर के बिकरू कांड में 8 पुलिसकर्मी दोषी, न्यायिक आयोग की जांच में खुलासा