UP पंचायत चुनाव: कानपुर नगर जिला पंचायत अध्यक्ष का पद एससी के लिए आरक्षित
- कानपुर नगर जिला पंचायत के अध्यक्ष के पद को एससी आरक्षित घोषित किया गया है. पदों की घोषणा के बाद तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. 2 से 3 मार्च के बीच जिलाधिकारी प्रधानों, ग्राम पंचायत, क्षेत्र और जिला पंचायत के आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र के आवंटन की प्रस्तावित को प्रस्तावित करेंगे. वहीं इसे लेकर 4 से 8 मार्च के बीच किसी भी प्रकार की आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है.

कानपुर. यूपी पंचायत चुनाव के लिए कानपुर नगर जिला पंचायत के अध्यक्ष के पद को एससी आरक्षित घोषित किया गया है. पदों की घोषणा के बाद तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. 2 से 3 मार्च के बीच जिलाधिकारी प्रधानों, ग्राम पंचायत, क्षेत्र और जिला पंचायत के आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र के आवंटन को प्रस्तावित करेंगे. वहीं इसे लेकर 4 से 8 मार्च के बीच किसी भी प्रकार की आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है और 10 से 12 मार्च की बीच अपत्ति पर निस्तारण किया जाएगा जिसके बाद अंतिम सूची तैयार की जाएगी.
राज्य चुनाव आयोग ने इस बार सभी वोटरों के लिए मातदान सूची ऑनलाइन जारी कर दी है जिससे कोई भी वोटर इसे डाउनलॉड करके पर्ची निकाल सकता है. अगर किसी मतदाता के पास अगर कोई वोटर कार्ड नहीं है तो इसके लिए 16 पत्रों का इस्तेमाल किया जा सकता है. 22 जनवरी को प्रदेश के अधिक्तर जिलों में मतदान सूची जारी कर दी गई थी. जिसका प्रकाश लगभग सभी जिलों में कर दिया गया था. इस बार प्रदेश में लगभग 12.50 करोड़ वोटर मतदान करेंगे.
यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव आरक्षण: SC, OBC, महिला, अनरिजर्व पद लिस्ट
यूपी प्रदेश में पंचायत चुनाव की बात करें तो इस बार 58194 ग्राम पंचायतों, 731813 ग्राम पंचायत सदस्यों, 75855 क्षेत्र पंचायत सदस्यों, 3051 जिला पंचायत सदस्यों के लिए वोट डाले जाएंगे जो की इसी साल अप्रैल में कराया जाना है. इसके बाद 826 ब्लाक प्रमुखों और 75 जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए भी चुनाव होना है.
कानपुर- दिल्ली हाईवे पर सड़क हादसा, दो घटनाओं में 6 लोग हुए घायल, लगा 4 घंटे जाम
अन्य खबरें
कानपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दाम गिरे, आज का मंडी भाव
कानपुर: बस में बैठी भाभी पर देवर ने फेंका तेजाब, हालत गंभीर, मामला दर्ज
कानपुर- दिल्ली हाईवे पर सड़क हादसा, दो घटनाओं में 6 लोग हुए घायल, लगा 4 घंटे जाम
राज्यसभा तक पहुंचा कानपुर का जाम, समाधान में उठी आउटर रिंग रोड की मांग