यूपी पंचायत चुनाव: बिकरू में तैयारियां हुईं तेज, अब गैंगस्टर का नहीं डर
- यूपी पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरे प्रदेश में शुरू हो गई हैं. बिकरू में भी चुनावी रंगत देखने को मिल रही है. गैंगस्टर विकास दुबे के रहते सिर्फ उसी का दबदबा रहता था लेकिन अब कई नए चेहरे भी प्रधानी के लिए चुनावी मैदान में आने को तैयार हैं.
कानपुर. गैंगस्टर विकास दुबे की मौत के बाद बिकरू के लोगों में किसी का भय नहीं है. लंबे समय बाद इलाके में पंचायत चुनाव का रंग देखने को मिल रहा है. प्रधान बनने की इच्छा उन लोगों में भी देखने को मिल रही है जो गैंगस्टर के रहते अपनी हिम्मत नहीं दिखा पाए. चौपालों पर शह मात का खेल शुरू हो गया है. हर किसी ने अपने हिसाब से पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है.
ग्राम पंचायत का आरक्षण जारी होने के बाद कई नए चेहरे सामने आए हैं. वहीं एक पूर्व प्रधान के भतीजे ने तो गांव भर में अपने पोस्टर भी लगवा दिए हैं.
विकास दुबे ने 1995 में गांव की प्रधानी संभाली थी. उससे पहले 1985 से लेकर 1995 तक राम सिंह यादव प्रधान रहे थे. 95 के चुनाव में विकास दुबे ने राम सिंह यादव के साथ हाथापाई की थी और फिर प्रधानी चुनाव जीत लिया था. 2015 तक विकास दुबे के कब्जे में ही बिकरू रहा. सीट सामान्य होने के बाद उसके घर के लोग प्रधान बने और आरक्षित हुई तो उसने जिसे चाहा वह प्रधान बना.
कानपुर: प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान, पेड़ पर लटकता मिला शव
विकास दुबे की मौत के बाद पूर्व प्रधान राम सिंह यादव के भतीजे प्रभात सिंह ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रभात सिंह ने पूरे गांव में अपने नाम के पोस्टर और बैनर लगवा दिए हैं.
1995 में विकास दुबे के चुनाव जीतने के बाद से ही बिकरू में उसका दबदबा बन गया था. राम सिंह ने 2010 में भी चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें शिकस्त मिली थी. विकास दुबे के सामने होने पर या उनके किसी कैंडिडेट के चुनाव में होने पर सिर्फ डमी उम्मीदवार ही चुनाव में आते थे.
चौंकाने वाला खुलासा: अपराध की दुनिया में भी तेजी से कदम रख रहे तेज आईक्यू वाले बच्चे
बिकरू और डिब्बा निवादा गांव को मिलाकर 1450 वोटर हैं जो अपना प्रधान आने वाले चुनाव में चुनेंगे. कई वोटरों के नाम बढ़ाने के लिए प्रपत्र भेजे जा चुके हैं. बिकरू में ब्राह्मणों का बहुमत है और वहीं डिब्बा निवादा में पिछड़ी जाति और मुस्लिम जनसंख्या ज्यादा है.
निरक्षर माता-पिता के बच्चों को मिलेगी स्कॉलरशिप में प्राथमिकता
अन्य खबरें
UP पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, अवैध हथियारों की फैक्ट्रियां पकड़ी जाने लगीं
UP पंचायत चुनाव: हमारा दल का आप में विलय, संजय बोले- स्वदेश ने दलितों की लड़ाई लड़ी
UP पंचायत चुनाव: नए साल में BJP करेगी बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगी बात
UP पंचायत चुनाव से पहले 11 जिलों में नए DM नियुक्त, 17 IAS और 10 PCS का ट्रांसफर
UP पंचायत चुनाव: जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश में BJP, नेताओं को दी जिम्मेदारी