लाइव ब्लॉग

कानपुर पंचायत चुनाव रिजल्ट LIVE: गढ़ी कानपुर से प्रधान पद के उम्मीदवार अजीत 38 वोट से जीते

Smart News Team, Last updated: 02/05/2021 03:19 PM IST
चौबेपुर मतगणना स्थल के बाहर लगी प्रत्याशियों व एजेंट की भीड़
चौबेपुर मतगणना स्थल के बाहर लगी प्रत्याशियों व एजेंट की भीड़

यूपी में पंचायत में मतदान होने के बाद 2 मई 2021 दिन रविवार को वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई है.  कानपुर के चौबेपुर मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों व एजेंट काउंटिंग के लिए पहुंचने लगे है.

02/05/2021 12:51 PM IST

गढ़ी कानपुर से प्रधान पद के उम्मीदवार अजीत 38 वोट से जीते

.

गढ़ी कानपुर से प्रधान पद के कैंडिडेटअजीत 38 वोट से जीत गए है. उन्होंने राजू कमल को हराया है.

02/05/2021 11:50 AM IST

विजयी जुलूस मनाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई- कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण

कानपुर के पुलिस ​कमिश्नर असीम अरुण ने कहा, कि पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए गए हैं. जिले के हर मतगणना केंद्र पर एडिशनल डीसीपी लेवल के अधिकारियों को लगाए गए हैं. साथ ही मतगणना स्थल पर पर्याप्त पुलिस फोर्स मौजूद है. किसी भी प्रकार के विजय जुलूस और ऐसे किसी भी आयोजन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

02/05/2021 10:45 AM IST

कानपुर में 10 ब्लॉक में बनाएं गए मतगणना स्थल

कानपुर के 10 ब्लॉक में गतगणना स्थल को बनाया गया है. जिसमें सरसौल, बिधनू, शिवराजपुर, पतारा, कल्याणपुर, भौंती, चौबेपुर, बिल्हौर, घाटमपुर, ककवन और भीतरगांव ब्लॉक शामिल है.

02/05/2021 09:35 AM IST

कानपुर के विधनू मतगणना स्थल मतगणना पर पहुंचे कर्मचारी

कानपुर के विधनू मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती करने पहुंचे कर्मचारी

कानपुर के विधनू मतगणना स्थल पर कर्मचारी और एजेंट को गेट से अन्दर भेजते पुलिस कर्मी

02/05/2021 09:16 AM IST

कानपुर के चौबेपुर मतगणना स्थल के बाहर लगी प्रत्याशियों व एजेंट की भीड़

कानपुर के चौबेपुर मतगणना स्थल पर लाइन में लगे प्रत्याशियों और एजेंट

उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में मतदान होने के बाद यूपी के सभी जिलों में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मतगणना स्थल पर वोटों की