कानपुर में यूपी पुलिस कोविड हॉस्पिटल शुरू, DGP बोले- हर जिले में खोलेंगे अस्पताल

Smart News Team, Last updated: Sun, 8th Aug 2021, 4:53 PM IST
यूपी पुलिस के डीजीपी मुकुल गोयल ने कानपुर पुलिस लाइन स्थित कोविड केयर अस्पताल का उद्घाटन किया. मुकुल गोयल ने कोविड केयर अस्पताल को सराहनीय पहल बताया. मुकुल गोयल ने प्रदेश के हर जनपद में कोविड केयर अस्पताल बनाने की बात. 
कानपुर में शुरु हुआ यूपी पुलिस कोविड हॉस्पिटल

कानपुर. उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक मुकुल गोयल ने रविवार को कानपुर पुलिस लाइन स्थित कोविड केयर अस्पताल का उद्घाटन किया. कोविड केयर अस्पताल की शुरुआत को उन्होंने एक सराहनीय पहल बताया. वहीं अस्पताल के उद्घाटन के दौरान उनहोंने कहा कि कानपुर के कोविड अस्पताल से प्रेरणा लेकर अब प्रदेश के हर जनपद की पुलिस लाइन में ऐसे अस्पताल बनाए जाएंगे. इसके साथ ही मुकुल गोयल ने कोरोना काल में अपनी जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को भी याद किया. आपको बता दें कि यूपी पुलिस के डीजीपी मुकुल गोयल कानपुर आये हुए हैं. मुकुल गोयल ने सरकार पर निर्भरता को लेकर कहा कि सभी कामों के लिए सरकार से अपेक्षा नहीं करनी चाहिए बल्कि कुछ कार्यों को करने के लिए व्यक्ति को खुद प्रयार करने चाहिए. उन्होंने जनता और प्रशासन के सहयोग से बने इस कोविड केयर अस्पताल को एक बेहतर उदाहरण बताया. 

वहीं, डीजीपी मुकुल गोयल ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर को चुनौतीपूर्ण समय बताते हुए कहा कि ये देश के मेडिकल इंफ्रास्ट्रकचर के लिए एक चुनौती थी. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में फ्रंट लाइन पर काम करने वाले डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों ने बहुत बलिदान दिए हैं. डीजीपी ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर अगर आती है तो ये अस्पताल पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के लिए एक बड़ा संबल बनेगा. डीजीपी ने कहा कि अस्पताल को और बड़ा किये जाने की योजना है ताकि आने वाले समय में पुलिसकर्मियों को निजी अस्पतालों की ओर न जाना पड़े.

CM योगी के 'अब्बाजान' कहने पर भड़के अखिलेश, बोले- हमारे पिता जी को कुछ कहा तो... 

 डीजीपी ने कहा कि प्रदेश के हर जनपद में ऐसे कोविड केयर अस्पताल बनाए जांएगे ताकि महामारी से लड़ने में फ्रंट लाइन पर काम करने वाले पुलिसकर्मयों को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े. वहीं उद्घाटन कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने कहा कि एक संस्था के रुप में बिल्डिंग बनाना बेहद मुश्किल कार्य है. यह प्रयास वामा सारथी अभियान के तहत किया गया है. वहीं आपको बता दें कि इस अस्पताल की स्थापना में मुथूट ग्रुप के संजर कुमार ने मुख्य योगदान किया है. डीजीपी मुकुल ने संजय कुमार और मीडिया एक्सपर्ट टीम को प्रशस्ति देकर सम्मानित भी किया है.

इसके साथ ही डीजीपी मुकुल गोयल ने एक प्रेस कॉंफ्रेस में कहा कि कानपुर में आतंकी मॉड्यूल के छिपे होने की खूफिया जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि पुलिस सतर्कता से एटीएस और अन्य एजंसियों के साथ काम कर रही है. इन आतंकी तत्वों को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा. बिकरु कांड पर उन्होंने कहा कि ये कांड पुलिस की आपराधिक तत्वों के साथ मिलीभगत के बाद ही संभव हुआ था. उन्होंने कहा कि कांड के बाद ऐसे दागी पुलिसकर्मियों की पहचान की जा रही है और उन्हें सुधरने का मौका दिया जाएगा, अगर वो फिर भी नहीं मानते हैं तो विभाग की ओर से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें