यूपी रोडवेज की बस में फिर लगी आग, कैसरबाग में खड़ी जनरथ जलकर हुई राख

Shubham Bajpai, Last updated: Fri, 10th Sep 2021, 8:20 AM IST
  • लखनऊ के कैसरबाग स्थित अवध बस डिपो में पार्किंग में खड़ी जनरथ बस में आग लग गई. आग लगते ही बस डिपो में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने की घटना शार्ट-सर्किट की वजह से बताई जा रही है. इस घटना से रोडवेज का 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
यूपी रोडवेज की बस में फिर लगी आग

लखनऊ. उत्तर प्रदेश रोडवेज में लगातार बसों में आग लगने की घटनाएं हो रही है. ये घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. अब कैसरबाग स्थित अवध बस डिपो में एक बड़ा बस हादसा होने से टल गया. पार्किंग में खड़ी जनरथ बस में एकाएक आग लग गई. गनीमत ये रही घटना तब हुई जब बस पार्किंग में खड़ी थी, इस बस को यहां 2 घंटे बाद निकलकर रुपईडीहा जाना था. आग लगने के बाद आनन-फानन में फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी अनुसार, अभी आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

घटना से पहले बस को साफ करके गया था ड्राइवर

आग लगने से पहले ड्राइवर ने बस की सफाई औ धुलई कराकर इंजन स्टार्ट करके गया था. जिसके बाद बस में आग लग गई. वहीं, रोडवेज प्रशासन ने इस घटना के लिए बस ड्राइवर को ही जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, अब इस मामले की रिपोर्ट तैयार हो रही है. जल्द आगे की कार्रवाई होगी.

AAP का UP में 3 अक्टूबर से चाणक्य सम्मेलन, संजय सिंह बोले- BJP सरकार 500 ब्राह्मण हत्याओं की जिम्मेदार

शार्ट सर्किट से लगी आग हुआ 7 लाख का नुकसान

सेवा प्रबंधक विक्रम जीत सिंह ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि ड्राइवर द्वारा बस स्टार्ट करके छोड़ने से सेल्फ काफी गरम हो गया, जिसकी वजह से बस की वायरिंग में आग लग गई. इस हादसे में रोडवेज का सात लाख रुपये का नुकसान हुआ है. बस में सिर्फ चेचिस व इंजन बचा है. बाकी एसी सिस्टम, टायर और सीटें सब राख हो गई.

यूपी में 58189 ग्राम पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया पूरी, जल्द मिलेंगे नियुक्ति पत्र

वहीं, ड्राइवर छंगाराम का कहना है कि यदि रोडवेज ने समय से सेल्फ की मरम्मत करवाई होती तो इस तरह का हादसा न होता और न बस में आग लगती.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें