यूपी में ग्राम प्रधान चुनावों की हलचल शुरू, नारी शक्ति को दिया गया बढ़ावा
- कानपुर देहात में पंचायत चुनावों को लेकर हलचल तेज हो गई है. मैथा ब्लॉक की ग्राम सभा काशीपुर में अभी तक दो महिला प्रत्याशियों ने ग्राम प्रधानी का दावा पेश किया है. महिला प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है. हाईटेक टेक्नॉलोजी और ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

कानपुर. उत्तर प्रदेश में होने वाले ग्राम प्रधानों के चुनावों को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. जिसमें खास बात यह है कि प्रदेश की योगी सरकार द्वारा नारी शक्ति को जमीनी राजनीति का मौका दिया गया है. उसका महिलाओं ने धन्यवाद देते हुए स्वागत किया है. जिसका ताजा उदाहरण कानपुर देहात में देखने को मिला. जहां मैथा ब्लॉक की ग्राम सभा काशीपुर में महिला सीट होते ही महिला प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है. जिसमे अभी तक दो महिला प्रत्याशियों ने ग्राम प्रधानी का दावा पेश किया है.
जिनके बीच चल रही जमीनी जंग में राष्ट्रीय लोधी युवा महासचिव सुशील राजपूत की धर्मपत्नी अनिता राजपूत को पूरी ग्राम सभा ने हाथों हाथ लिया और वोटिंग से पहले ही जीत का आशीर्वाद देकर मनोबल बढ़ाने का कार्य किया. वहीं दूसरी तरफ ग्राम प्रधानी चुनावों में हाईटेक टेक्नोलॉजी भी देखने को मिली. जिसका नजारा अनिता राजपूत के काफिले में देखने को मिला. जिसमें एक सौ एक लग्जरी गाड़ियों का काफिला जैसे ही निकला तो सभी की नजरें काफिले पर टिकी रहीं. साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी.
जल लेकर आ रहे कांवड़िए ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने ऐसी की पहचान
जहां अनिता राजपूत ने अपने पति सुशील राजपूत के साथ ही अपनी ससुराल के बड़े बुजुर्गों के साथ श्रीरामचन्द्र जी के मंदिर में आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार की शुरुआत की. जिसमें उन्होंने घर-घर जाकर अपना परिचय बहू के रूप में देते हुए आशीर्वाद दिए जाने का निवेदन किया. उन्हें लोगों ने तहेमन से जीत का भरोसा दिलाया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रधान प्रत्याशी अनिता राजपूत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के विकास कार्य को अपना एजेंडा बताया. जिसमे उन्होंने कहा कि वह अपनी ग्राम सभा मे अत्यधिक व आधुनिक विकास कराए जाने का वादा किया. आपको बतातें चलेंकि अनिता राजपूत जिस काशीपुर ग्राम सभा से प्रधानी का चुनाव लड़ रहीं हैं. उसके अंतर्गत बारह गाँव शामिल हैं और पहली बार महिला सीट का मौके मिला है.
अन्य खबरें
कानपुर देहात में दो किसानों को पिकअप वैन ने टक्कर मारी, हुई मौत, ग्रमीणों ने जाम की सड़क
IIT कानपुर में असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
कानपुर में शत्रु संपत्तियों पर अवैध कब्जे और निर्माण को लेकर 3 और FIR
कानपुर में छेड़छाड़ के मामले में डीएवी कॉलेज के प्रोफेसर सस्पेंड