लोहा फर्म को नोटिस भिजवाने पर कारोबारी ने की खुदकुशी, अधिकारियों पर लगा मानसिक प्रताड़ना का आरोप
- कानपुर के नौबस्ता के कृष्ण पूरी में बुधवार को एक लोहा कारोबारी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. परिजनों ने बताया वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर सुदीप श्रीवास ने 17 मई को राम अवतार के घर नोटिस भिजवा दिया और कार्यालय बुलाया. डिप्टी कमिश्नर रामेंद्र रत्नाकर भी फर्म का रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने की चेतावनी दी थी.
_1623388101269_1623388107733.jpg)
कानपुर: कानपुर के नौबस्ता के कृष्ण पूरी में बुधवार को एक लोहा कारोबारी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. आत्महत्या का दोषी वाणिज्यकर विभाग के दो अधिकारियों को बताया जा रहा है. परिजनों का कहना है कि वे दोनों अधिकारी कारोबारी को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. जिसके चलते कारोबारी ने आत्महत्या कर ली.
शहर के कृष्णापुरी के ब्लॉक निवासी राम अवतार खंडेलवाल फजलगंज स्थित एक लोहे की फर्म में काम करते थे. ससुर राम कुमार खंडेलवाल ने बताया कि कुछ दिनों पहले राम अवतार ने बेटी के नाम पर घर पर ही लोहे की एक फर्म खोली थी. जिसके बाद वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर सुदीप श्रीवास ने 17 मई को राम अवतार के घर नोटिस भिजवा दिया और कार्यालय बुलाया. विभाग के डिप्टी कमिश्नर रामेंद्र रत्नाकर भी फर्म का रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने की चेतावनी भी दी थी. परिजनों का आरोप है अधिकारियों ने कारोबारी की मानसिक रूप से प्रताड़ना की है. जिसके चलते राम अवतार ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया.
छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन और लास्ट ईयर एग्जाम 16 जून से
बता दें कि कारोबारी के परिवार में पत्नी अंजली, बेटा नैतिक और बेटी आद्रिका हैं. बुधवार की सुबह राम अवतार ने अपने अंगोछे से पंखे से लटक कर जान दे दी. पंखे से शव लटका देख पत्नी ने शोर मचाया जिसके बाद आस पास के लोग और कुछ व्यापारी नेता वहां पहुंचे. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर व्यापारी नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आरोपी अधिकारियों की शिकायत करने का आश्वासन दिया है.
अन्य खबरें
आगरा कानपुर हाइवे पर रोडवेज बस और डीसीएम कैंटर भिड़ी, 4 की मौत एक दर्जन घायल
कानपुर सड़क हादसाः बस-टेंपो टक्कर में एक और घायल ने दम तोड़ा, अब तक 18 की मौत
कानपुर सड़क हादसा: कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ 21 लोग ठूंस कर ले जा रहा था टेंपो चालक
कानपुर: पनकी में सड़क हादसा, प्रॉपर्टी डीलर की मौत, दस दिन पहले हुई थी शादी