यूपी चुनाव का तीसरा चरण: कानपुर समेत 16 जिलों में थमा प्रचार, 20 फरवरी को वोटिंग

Naveen Kumar, Last updated: Fri, 18th Feb 2022, 6:03 PM IST
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के तहत 16 जिलों की 59 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा. इसके लिए शुक्रवार शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार थम गया है. तीसरे चरण में 627 उम्मीदवरों के भाग्य का फैसला 2.16 करोड़ मतदाता करेंगे.
फाइल फोटो

कानपुर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण का चुनाव प्रचार आज शाम छह बजे से थम गया है. तीसरे चरण के तहत यूपी के 16 जिलों की 59 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा. इसके लिए निर्वाचन विभाग द्वारा सभी तैयारियों कों अंतिम रूप दिया जा रहा है. तीसरे चरण में रविवार को हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा में मतदान होगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि तीसरे चरण में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्रों पर मतदानों की सुविधाओं के लिए भी सभी इंतजाम किए गए हैं. ​रविवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. तीसरे चरण में 627 उम्मीदवरों के भाग्य का फैसला 2.16 करोड़ मतदाता करेंगे. 

भाजपा और समाजवार्दी पार्टी दोनों के लिए यह चरण अहम होने वाला है. इस चरण में सपा प्रमुख अखिलेश यादव मैनपुरी जिले की करहल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने बीजेपी के केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल होंगे. वहीं, भाजपा के सतीश महाना कानपुर की महराजपुर, रामनरेश अग्निहोत्री मैनपुरी के भोगांव और नीलिमा कटियार कल्याणपुर से चुनाव मैदान में हैं. शिवपाल सिंह यादव भी इटावा की जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में यूपी चुनाव का यह चरण काफी अहम होने वाला है.

कानपुर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव का रोड शो, उमड़ी भारी भीड़

अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि तीसरे चरण में हाथरस (सु), सादाबाद, सिकंदरा राऊ, टूंडला (सु), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमॉपुर में मतदान होगा। पटियाली, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर (सु), मैनपुरी, भोगांव, किशनी (सु) विधानसभा सीट पर मतदान होगा। करहल, कायमगंज (सु), अमृतपुर, फर्रुखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज (सु), जसवंतनगर, इटावा, भरथना (सु), बिधूना, दिबियापुर, औरैया (सु) में मतदान होगा। रसूलाबाद (सु), अकबरपुर-रनिया, सिकंदरा, भोगनीपुर, बिल्हौर (सु), बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई नगर, कानपुर कैंट, महराजपुर, घाटमपुर (सु), माधौगढ़, कालपी, उरई (सु), बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर (सु) में मतदान होगा। गरौठा, ललितपुर, महरौनी (सु), हमीरपुर, राठ (सु), महोबा और चरखारी विधान सभा सीटों पर मतदान होगा. बता दें कि इससे पहले सोमवार को यूपी चुनाव के दूसरे चरण के तहत 55 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ था, जिसमें 586 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें