UP: साइकिल से महज 3.5 घंटे में लखनऊ से कानपुर पहुंचे विशेष सचिव, दिया ये संदेश

Naveen Kumar, Last updated: Mon, 7th Mar 2022, 12:06 PM IST
  • यूपी सरकार के विशेष सचिव धीरेंद्र सिंह सचान प्रदूषण मुक्त पर्यावरण और स्वस्थ समाज का मैसेज देने साइकिल पर निकले. उन्होंने लखनऊ से कानपुर के बीच 72 किमी की दूरी को महज साढ़े तीन घंटे में पूरा किया.
फोटो साभार- सोशल मीडिया

कानपुर. यूपी सरकार के विशेष सचिव और साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया एवं उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के एसोसिएट उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह सचान रविवार को सड़कों पर साइकिल चलाते नजर आए. 52 वर्षीय धीरेंद्र सिंह सचान प्रदूषण मुक्त पर्यावरण और स्वस्थ समाज का मैसेज देने साइकिल पर निकले. उन्होंने लखनऊ से कानपुर के बीच 72 किमी की दूरी को महज साढ़े तीन घंटे में पूरा किया. कानपुर पहुंचने पर जाजमऊ गंगापुल पर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शारीरिक श्रम से स्वस्थ और सेहतमंद समाज का निर्माण होगा और फिट इंडिया का अभियान गतिशील होगा.

उन्होंने बताया कि लखनऊ से सुबह चार बजे माउंटेन साइकिलिंग के जरिये साइकिल यात्रा शुरू की. करीब 19 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से उन्होंने 72 किमी का सफर तय किया. लखनऊ से कानपुर के बीच जगह जगह उन्होंने युवाओं को साइकिलिंग के लिए प्रेरित किया. इस दौरान जाजमऊ गंगापुल पर उप्र साइकिलिंग एसोसिएशन के सदस्यों ने उनका स्वागत किया.

ऑनलाइन जानकारी की मदद से कृषि यंत्रों को किराए पर ले सकेंगे किसान, जल्द लागू होगी योजना

बता दें कि धीरेन्द्र सिंह सचान उप्र साइकिलिंग एसोसिएशन के चेयरमैन भी हैं. इसके अलावा साइकिलिंग फेडरेशन आफ इंडिया (सीएफआइ) और उप्र ओलिंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी हैं. धीरेंद्र सचान खेलों में खास रुचि रखते हैं. वह मूलरूप से लालबंगला डिफेंस कालोनी में रहते हैं. उनके साइकिलिंग के साथ कई खेलों में योगदान की काफी चर्चा रहती हैं. उन्होंने बताया कि वाहन को प्राथमिकता देने से लोगों की सेहत और पर्यावरण को भी नुकसान होता है. साइकिलिंग शरीर को फिट रखने के साथ ही पर्यावरण के लिए भी हानिकारक नहीं होती.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें