कानपुर: प्रसपा नेता के ऑफिस में चोरी, शातिर चोर 10 लाख रुपये लेकर फरार

Smart News Team, Last updated: Sun, 9th Jan 2022, 7:58 AM IST
  • उत्तर प्रदेश में आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. इस बार कानपुर के प्रसपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष के ऑफिस में चोरों ने अपनी हिम्मत दिखाई. चोरों ने प्रसपा नेता के कैरिंग कॉरपोरेशन कंपनी से दस लाख रुपये पार कर दिए. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस घटना के बारे में जांच रही है.
कानपुर: प्रसपा नेता के ऑफिस में चोरी, शातिर चोर 10 लाख रुपये लेकर फरार (प्रतीकात्मक फोटो)

कानपुर. उत्तर प्रदेश में आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. इस बार कानपुर के प्रसपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष के ऑफिस में चोरों ने अपनी हिम्मत दिखाई. चोरों ने बाबूपुरवा के ट्रांसपोर्ट नगर में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष के ट्रांसपोर्ट कंपनी के आफिस में चोरों ने करीब 10 लाख की नकदी चोरी कर फरार हो गए. शनिवार सुबह मुंशी के पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई. मामले की सूचना कंट्रोल रूम पर दी गई. मौके पर पहुंची बाबूपुरवा पुलिस जांच में जुटी हुई है.

चमनगंज के प्रेमनगर निवासी हाजी अय्यूब आलम प्रसपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष हैं. उन्होंने बताया कि उनकी ट्रांसपोर्ट नगर में दिल्ली-कोलकाता कैरिंग कारपोरेशन कंपनी के नाम से ट्रांसपोर्ट का आफिस है, जिसमें उनके बहनोई निजाम मुंशी हैं. शनिवार सुबह बहनोई कंपनी में पहुंचे तो बाहर गेट के ताले बंद थे, लेकिन अंदर पहुंचने पर ग्रिल में लगे ताले टूटे मिले.

कानपुर : ज्वैलर्स की दुकान का शटर काट 15 लाख की चोरी, डीवीआर भी ले गए साथ, मामला दर्ज

उनकी जानकारी पर वह मौके पर पहुंचे और कंट्रोल रूम पर सूचना दी. मौके पर पहुंची बाबूपुरवा पुलिस को उन्होंने बताया कि शनिवार को लोगों को पेमेंट करनी होती है. इसके लिए करीब 10 लाख रुपये आफिस में छोड़ गए थे, जिसे चोर पार कर ले गए हैं. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें