कानपुर में जबरन धर्म परिवर्तन से निकाह, विहिप कार्यकर्ताओं का थाने पर प्रदर्शन

शहर के किदवई थाने में रविवार को विहिप के कार्यकर्ताओं ने युवती के जबरन धर्म परिवर्तन के विरोध में प्रदर्शन किया. हालांकि युवती पहले ही सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन करने की बात कह चुकी है. परिजनो ने भी आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
जानकारी के मुताबिक बर्रा-6 क्षेत्र की रहने वाली शालिनी यादव 29 जून को परीक्षा देने के बहाने घर से भाग गई थी. घर से भागने के बाद उसने जूही सफेद कालोनी निवासी मुहम्मद फैसल से गाजियाबाद में धर्म परिवर्तन कर निकाह कर लिया था. इस बात की जानकारी उसने सोशल मीडिया पर गुरुवार को वीडियो वायरल करके दी. जिसमें उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम युवक से निकाह करने की बात कही थी.
विकास कार्यों की फाइल शासन को न भेजने से नाराज दिखीं महापौर, लिखा पत्र
घटना के बाद शालिनी के परिजन फैसल और उसके घरवालों के खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन करने का मुकदमा दर्ज करा चुके हैं. जिसके बाद रविवार को विश्व हिन्दू परिषद के संयोजक दिलीप सिंह के नेतृत्व में किदवई नगर थाने के बाहर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन और नारेबाजी की.
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि मुहम्मद फैसल ने जबरन शालिनी का धर्म परिवर्तन कराकर उससे निकाह किया है. इस कारण पुलिस जल्द से जल्द फैसल और शालिनी का पता लगाए. साथ ही शालिनी को सही सलामत उसके परिजनों के पास पहुंचाया जाए और आरोपी फैसल के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.
अन्य खबरें
कानपुर आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी अब 31 तक भर सकते हैं फार्म
कानपुर के जंगल में चल रही थी अवैध शराब फैक्ट्री, 15 लाख का सामान बरामद, 4 अरेस्ट
कानपुर भाजपा जिलाध्यक्ष हुए कोरोना संक्रमित, पार्टी के लोगों से की जांच की अपील
कानपुर: खेत में युवक का धारदार हथियार से गला काटा, खून से लथपथ मिला शव