कानपुर: गलत बिजली मीटर का डर दिखाकर वृद्धा को लूटा, पड़ा अटैक, तीन पर FIR

Smart News Team, Last updated: Fri, 2nd Jul 2021, 12:10 AM IST
  • पीड़िता काकादेव में ठेके पर मीटर लगाने का काम करती थी. घटना से घबराई वृद्धा को अटैक पड़ गया और उन्हें कार्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया. जानकारी पाकर पहुंचे वृद्धा के बेटों ने पड़ोसियों की मदद से दो आरोपितों को पकड़ लिया जबकि एक भाग निकला. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.
मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. (प्रतिकात्मक फोटो)

कानपुर. शातिरों ने वृद्धा को गलत मीटर लगे होने पर जेल जाने का डर दिखाकर 30 हजार रुपए वसूल लिए. पीड़िता काकादेव में ठेके पर मीटर लगाने का काम करती थी. घटना से घबराई वृद्धा को अटैक पड़ गया और उन्हें कार्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया. जानकारी पाकर पहुंचे वृद्धा के बेटों ने पड़ोसियों की मदद से दो आरोपितों को पकड़ लिया जबकि एक भाग निकला. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

काकादेव के शास्त्री नगर निवासी 75 वर्षीय करुणादेवी अपने पति डीएन त्रिपाठी व बेटों के साथ रहती हैं. गुरुवार को उनके घर पर तीन युवक आए जिन्होंने कहा कि करुणादेवी से कहा कि उनका मीटर गलत लगा है उन्हें जेल जाना पड़ेगा टीम आ रही है. डर दिखाकर शातिरों ने उनसे जबरन 30 हजार रुपए ले लिए घटना से घबराई करुणादेवी को अटैक पड़ गया. जानकारी पाकर उनके बेटे पहुंचे और पड़ोसियों की मदद से दो युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिए जबकि तीसरा मौका पाकर भाग निकला. करुणादेवी को परिजनों ने कार्डियोलॉजी में भर्ती कराया.

RBI का प्रमुख सहकारी बैंकों को निर्देश, नियुक्त करें चीफ रिस्क ऑफिसर

युवकों में विजय नगर निवासी गोपाल, बर्रा-2 का आकाश और गुजैनी निवासी जयवीर शामिल थे. आरोपित जयवीर ठेकेदार के साथ बिजली मीटर लगाने का काम करता था मौका पाकर जयवीर फरार हो गया. जानकारी पाकर काकादेव इंस्पेक्टर कुंजबिहारी मिश्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपितों के पास से 10 हजार रुपए बरामद किए जबकि 20 हजार जयवीर लेकर फरार हो गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ रंगदारी समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है वृद्धा की हालत ठीक है वह कार्डियोलॉजी से घर आ गई.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें