एक इंसान को खा गया शेर, दूसरा घायल, पैरों के निशान मिलने से गांव में मचा हड़कंप
- औरास थाना क्षेत्र के रामपुर के गढ़ौवा गांव में गुरुवार को शाम हिंसक जानवर के हमले से एक युवक की मौत और दूसरा जख्मी हो गया था. मामले की जानकारी पर देर रात वन विभाग कर्मी गांव पहुंचे थे मगर रात होने से कोई कार्रवाई नहीं कर सके. वहीं शुक्रवार को शेर के पंजे के निशान दिखाई देने से ग्रामीणों में खलबली मच गई.

कानपुर. जंगल के शेर अब जंगल तक ही सीमित नहीं रहे. अब ये आसपास शहरों व गांवों में पहुंच चुके हैं. आए दिन जंगली जानवरों के हमले की खबरें आती रहती हैं. इसी क्रम में औरास थाना क्षेत्र के रामपुर के गढ़ौवा गांव में गुरुवार को शाम हिंसक जानवर के हमले से एक युवक की मौत और दूसरा जख्मी हो गया था. मामले की जानकारी पर देर रात वन विभाग कर्मी गांव पहुंचे थे मगर रात होने से कोई कार्रवाई नहीं कर सके. वहीं शुक्रवार को शेर के पंजे के निशान दिखाई देने से ग्रामीणों में खलबली मच गई. ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. टीम ने शेर होने की आशंका जताते हुए तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक रामपुर गढ़ौवा गांव में शाम को खेत पर बकरियां चरा रहे कमलेश व घास काट रहे रामलखन पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया था. इलाज के दौरान लखनऊ ट्रामा सेंटर में कमलेश की मौत हो गई, जबकि इलाज के बाद रामलखन घर लौट आया. रामलखन के मुताबिक जंगली जानवर ने अचानक हमला कर दिया. जब तक वह संभलता, जानवर जख्मी कर भाग निकला. बताया कि रंग काला और बड़ा होने के साथ ही चित्तीदार था.
उन्नाव में वन विभाग को खेतों में मिले शेर के पैरों के निशान#Unnao #Forestdepartment #Tiger @Live_Hindustan pic.twitter.com/Wv2JGvJQOW
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) December 24, 2021
शोर सुनकर बचाने के लिए खेत में काम कर रहे नफीस, शौकतअली, वीरपाल और बृजेश दौड़े पर वह भाग निकला था. देर रात वन कर्मी आदि गांव पहुंचे लेकिन अंधेरा होने से कोई सुराग नहीं लगा सके. सुबह टीम चार घंटे से जांच में जुटी है. उप प्रभागीय वनाधिकारी दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि सरसों के खेत में मिले पग चिह्न शेर के प्रतीत हो रहे हैं. गर्दन व चेहरे पर शेर ही पहले हमला करता है. अधिकारी भी अभी असमंजस की स्थिति में हैं और जांच में जुटे हैं.
अन्य खबरें
कानपुर इत्र कारोबारी पीयूष जैन आयकर रेड में इतना रुपया मिला कि गिनती मशीन कम पड़ गई
कानपुर पीयूष जैन IT रेड: 25 बक्सों में भरकर ले जाया जाएगा बरामद 150 करोड़ रुपये
कानपुर वीआईपी रोड पर छह मंजिला कलेक्ट्रेट पार्किंग को मंजूरी, 18 महीने में होगा निर्माण
Kanpur Metro: पीएम मोदी पहले दिन 150 स्कूली बच्चों को कराएंगे मेट्रो का सफर