बिकरू कांड पर SIT का एक और खुलासा, विकास दुबे की पत्नी रिचा पर चलेगा मुकदमा

Smart News Team, Last updated: Thu, 12th Nov 2020, 10:49 PM IST
  • बिकरू कांड पर एसआईटी की जांच में एक खुलासा हुआ है. जिसके आधार पर जिला प्रशासन ने विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे पर केस दर्ज करने का निर्देश दिया.
विकास दुबे की पत्नी रिचा पर केस दर्ज होगा.

कानपुर. उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित बिकरू कांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. जिसके बाद विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे पर केस दर्ज होगा. दरअसल एसआईटी की की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि विकास दुबे की पत्नी समेत उनके रिश्तेतारों और परिचितों ने फर्जी दस्तेवाज पर सिम ली थी.

जिला प्रशासन ने एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर इन सभी पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. एसआईटी की जांच में ये बात सामने आई है कि विकास दुबे की पत्नी रिचा, मोनू, अरविंद त्रिवेदी, राजू वाजपेयी, विष्णु पाल, दीपक, शिव तिवारी, शांति देवी, खुशी और रेखा ने फर्जी आईडी पर सिम को लिया था. पुलिस ने जब इन नंबरों के बारे में पता किया तो ये बात सामने आई.

बिकरू कांड पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, SSP अनंत देव सस्पेंड

जिसके बाद अपर मुख्य सचिव और एसआईटी अध्यक्ष भूसरेड्डी के निर्देश पर कार्रवाई के आदेश दिया गया. इसके अलावा एसआईटी की रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि जय वाजपेई ने आपराधिक इतिहास छिपाने के लिए फर्जी वोटर आईडी कार्ड पर पासपोर्ट बनाया था. इसमें पता भी दूसरा डला हुआ था. इसके अलावा एसआईटी की रिपोर्ट और सिफारिश पर कानपुर के तत्कालीन एसएसपी और वर्तमान में डीआईजी अनंत देव सिंह सस्पेंड कर दिया गया है.

मुख्तार की पत्नी और साले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 22.23 करोड़ की संपत्ति कुर्क

आपको बता दें कि दो जुलाई 2020 की रात को बिकरू गांव में पुलिस विकास दुबे को पकड़ने पहुंची. पुलिस की दबिश की जानकारी विकास दुबे को पहले से ही मिल गई. जिससे जब पुलिस उसके घर के पास पहुंची तो पहले से छिपे बैठे बदमाशों ने हमला कर दिया. जिसमें 8 पुलिसकर्मियों की जान चली गई थी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें