कानपुर में पानी की छींटे गिरने पर दो समुदायों के बीच बड़ा बवाल, एक मौत

Smart News Team, Last updated: Mon, 16th Nov 2020, 2:35 PM IST
  • कानपुर में पानी के पाउच से छींटे पड़ जाने पर दो समुदायों के बीच में विवाद हो गया. दोनों समुदायों के लोगों के बीच में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक युवक की मौत हो गई. पूरे इलाके में पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है.
कानपुर में स्थित जाजमऊ इलाके में पानी के पाउच से छींटे पड़ जाने पर दो समुदायों के बीच में विवाद हो गया.

कानपुर. यूपी के कानपुर में स्थित जाजमऊ इलाके में पानी के पाउच से छींटे पड़ जाने पर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. दोनों समुदायों के लोगों के बीच में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक अभी स्थिति काबू में है. 

कानपुर में चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ इलाके में वाजिदपुर निवासी पिंटू निषाद टेनरी में काम करता था. रविवार की रात में पिंटू अपने बड़े भाई दीपक और दोस्त निषाद के साथ कहीं जा रहा था. उन लोगों ने पीने के लिए पानी का पाउच खरीदा था. 

कानपुर: मासूम बच्ची की हत्या पर सीएम योगी सख्त, कठोर कार्रवाई के निर्देश

पानी पीने के दौरान पानी के पाउच से कुछ छींटे स्थानीय निवासी अमान और उसके साथियों पर गिर पड़े. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच में मारपीट हो गई. इसके कुछ देर बाद दोनों समुदाय के लोग लाठी-डंडा लेकर एक दूसरे के आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव भी हुआ. इस दौरान पिंटू गंभीर रूप से वहां पर घायल हो गया.

पाकिस्तान जेल में 8 साल तक बंद शम्शुद्दीन कानपुर लौटे तो मोहल्ले में मनी दिवाली

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घायल पिंटू को हैलेट अस्पाताल में भर्ती कराया. जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पिंटू के मौत की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में तनाव बढ़ गया. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती कर दी है. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें