कानपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान फिसला प्लेन ? वायरल हो रही वीडियो भयानक है
- विमान की लैंडिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि कैसे एक नीले रंग का छोटा विमान फिसलकर रनवे से बाहर आ जाता है. रिपोर्टस के मुताबिक, कोस्टगार्ड के एक विमान की लैडिंग के वक्त बाईं तरफ का इंजन फेल हो गया, जिसकी वजह से विमान की स्पीड तेज होने के कारण वह असंतुलित हो गया. ये वीडियो बीते मंगलवार की बताई जा रही है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है

कानपुर: विमान की लैंडिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि कैसे एक छोटा विमान फिसलकर रनवे से बाहर आ जाता है. रिपोर्टस के मुताबिक, कोस्टगार्ड के एक विमान की लैडिंग के वक्त बाईं तरफ का इंजन फेल हो गया, जिसकी वजह से विमान की स्पीड तेज होने के कारण वह असंतुलित हो गया. ये वीडियो बीते मंगलवार की बताई जा रही है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है
वायरल वीडियो कानपुर एयरपोर्ट का बताया जा रहा है, लेकिन कानपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी और न ही एयरफोर्स ने इसकी पुष्टि की है. नीलेरंग की पट्टी वाला यह विमान डोर्नियर बताया जा रहा है. वहीं, कुछ खबरों में यह दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो कानपुर एयरफोर्स के रनवे का है. गनीमत रही कि इस दौरान बड़ा हादसा टल गया. खबरों की मानें तो, विमान चेन्नई से कानपुर आ रहा था. हालांकि स्मार्ट हिंदुस्तान इस वीडियो के कानपुर के होने की पुष्टि नहीं करता है.
रनवे से एक छोटे विमान का फिसल कर बाहर आने का वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार को तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो कानपुर एयरपोर्ट का बताया जा रहा है हालांकि कानपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी और न ही एयरफोर्स ने इसकी पुष्टि की है। नीलेरंग की पट्टी वाला यह विमान डोर्नियर बताया जा रहा है। pic.twitter.com/M252vZgBJN
— Hindustan (@Live_Hindustan) March 6, 2022
डिस्क्लेमर- स्मार्ट हिंदुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है-
वायरल वीडियो में एक छोटा विमान रनवे पर उतरता नजर आ रहा है. इसके साथ ही लैंडिंग के दौरान रनवे पर तेजी से दौड़ रहा नीले रंग का छोटा विमान अचानक दाईं ओर मुड़ जाता है और मैदान की ओर तेजी से बढ़ता है. विमान तेजी से रनवे से उतरकर कुछ दूरी पर एक बैरियर से जा टकराता है. बताया जा रहा है कि विमान के बाएं इंजन ने लैंडिंग के बाद काम करना बंद कर दिया था.
अन्य खबरें
कानपुर मेट्रो: अंडरग्राउंड कार्य ने नहीं पकड़ी रफ्तार तो अफसरों पर होगी कार्रवाई
जमीन पर कब्जे का विरोध किया तो दबंगों ने BJYM पूर्व उपाध्यक्ष को पीट-पीटकर मार डाला
JSVM की रिसर्च में दावा, डायबिटीज के 43.30 फीसदी मरीज जीभ से स्वाद पता लगाने में असमर्थ
कानपुरः दुकान का ताला तोड़ 50 किलो की तिजोरी ले गए शातिर चोर, घटना CCTV में कैद