कानपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान फिसला प्लेन ? वायरल हो रही वीडियो भयानक है

Pratima Singh, Last updated: Sun, 6th Mar 2022, 6:19 PM IST
  • विमान की लैंडिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि कैसे एक नीले रंग का छोटा विमान फिसलकर रनवे से बाहर आ जाता है. रिपोर्टस के मुताबिक, कोस्टगार्ड के एक विमान की लैडिंग के वक्त बाईं तरफ का इंजन फेल हो गया, जिसकी वजह से विमान की स्पीड तेज होने के कारण वह असंतुलित हो गया. ये वीडियो बीते मंगलवार की बताई जा रही है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है
कानपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान फिसला प्लेन ?

कानपुर: विमान की लैंडिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि कैसे एक छोटा विमान फिसलकर रनवे से बाहर आ जाता है. रिपोर्टस के मुताबिक, कोस्टगार्ड के एक विमान की लैडिंग के वक्त बाईं तरफ का इंजन फेल हो गया, जिसकी वजह से विमान की स्पीड तेज होने के कारण वह असंतुलित हो गया. ये वीडियो बीते मंगलवार की बताई जा रही है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है

वायरल वीडियो कानपुर एयरपोर्ट का बताया जा रहा है, लेकिन कानपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी और न ही एयरफोर्स ने इसकी पुष्टि की है. नीलेरंग की पट्टी वाला यह विमान डोर्नियर बताया जा रहा है. वहीं, कुछ खबरों में यह दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो कानपुर एयरफोर्स के रनवे का है. गनीमत रही कि इस दौरान बड़ा हादसा टल गया. खबरों की मानें तो, विमान चेन्नई से कानपुर आ रहा था. हालांकि स्मार्ट हिंदुस्तान इस वीडियो के कानपुर के होने की पुष्टि नहीं करता है.

डिस्क्लेमर- स्मार्ट हिंदुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है-

वायरल वीडियो में एक छोटा विमान रनवे पर उतरता नजर आ रहा है. इसके साथ ही लैंडिंग के दौरान रनवे पर तेजी से दौड़ रहा नीले रंग का छोटा विमान अचानक दाईं ओर मुड़ जाता है और मैदान की ओर तेजी से बढ़ता है. विमान तेजी से रनवे से उतरकर कुछ दूरी पर एक बैरियर से जा टकराता है. बताया जा रहा है कि विमान के बाएं इंजन ने लैंडिंग के बाद काम करना बंद कर दिया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें