बॉडी बिल्डिंग पाउडर कर रहा कूल्हे खराब, करवाने पड़ रहे ऑपरेशन

कानपुर- युवाओं में बॉडी बनाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है. इसके लिए युवा कई पाउडर का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन इन पाउडर का युवाओं के सेहत पर बुरा असर पर रहा है. साथ ही ऐसी दवाओं के इस्तेमाल से भी कूल्हे बर्बाद हो रहे हैं. इसी तरह के 2 युवा हैलेट के हड्डी रोग विभाग में आए तो डॉक्टरों ने पाया कि स्टेरॉयड के चलते उन्हें एवेस्कुलर नेकोक्रोसिस हो गया है. डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद दोनों युवाओं के कूल्हों का ऑपरेशन कर प्रत्यारोपण किया.
चकेरी में दो पक्षों में हुए विवाद से सीएम योगी नाराज, सख्त कार्रवाई के निर्देश
नौबस्ता के रहने वाले राजेन्द्र बॉडी बनाने के लिए जिम जाते थे. जब उन्हें 2 महीनें पहले कूल्हों की परेशानी हुई तो उन्होंने हैलेट के हड्डी रोग विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रग्नेश कुमार को दिखाया तो पता चला कि एवेस्कुलर नेकोक्रोसिस हो गया है. उनके एक कूल्हे का बीते माह ऑपरेशन हो चूका है. जबकि दूसरे कूल्हे का ऑपरेशन होना बाकी है.
कानपुर: बच्ची की हत्या से पहले हुआ था गैंगरेप, फिर दंपत्ति ने खाया कलेजा
मेडिकल कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ.कुमार का कहना है कि स्टेरायड की दवाओं का सेवन घातक हो सकता है. बॉडी बनाने के पाउडर में स्टेरायड का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे कूल्हों में एवेस्कुलर नेकोक्रोसिस हो जाती है. इस बीमारी में कूल्हे की हड्डी सूखने लगती है, और बाद में अर्थराइटिस में बदल जाती है. इसकी वजह से शुरूआती दौर में हल्का-फुल्का दर्द होता है. लेकिन धीरे-धीरे बाद में रोगी को चलने फिरने में भी दिक्कत आने लगती है.
अन्य खबरें
कानपुर: बच्ची की हत्या से पहले हुआ था गैंगरेप, फिर दंपत्ति ने खाया कलेजा
चकेरी में दो पक्षों में हुए विवाद से सीएम योगी नाराज, सख्त कार्रवाई के निर्देश
कानपुर में पानी की छींटे गिरने पर दो समुदायों के बीच बड़ा बवाल, एक मौत
कानपुर सर्राफा बाजार में सोने में उछाल चांदी पड़ी नरम, क्या है आज का मंडी भाव