कानपुर में हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहाना, उमस भरी गर्मी से राहत

Smart News Team, Last updated: Wed, 23rd Sep 2020, 11:02 PM IST
  • - कानपुर में हल्की-हल्की बूंदों से मौसम सुहाना हो गया है. इस बारिश ने लोगों को गर्मी और तेज धूप से राहत दी. मौसम विभाग के अनुसान अगले तीन दिन ऐसे ही बारिश होने का अनुमान है.
बुधवार को हल्की-हल्की बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है.

कानपुर. बुधवार को हुई छिटपुट बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है. हल्की-हल्की बारिश से पूरे दिन मौसम सुहावना बना रहा. रात को शुरू हुई बारिश ने शहर का तापमान लगभग 5 डिग्री कम कर दिया. सितंबर में पहली बार तापमान इतने नीचे गया है. मौसम विज्ञानिकों की मानें तो 25 सितंबर तक ऐसे ही मौसम रहने का आसार हैं.

बंगाली की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से चक्रवार्ती हवाएं चल रही हैं. जिससे अचानक से मौसम ने करवट ले ली है. बीते दो दिनों तक जहां लोग तेज धूप और उमस से परेशान थे वहीं बुधवार को लोगों ने सुहाने मौसम का भरपूर आनंद उठाया. मंगलवार रात को शुरू हुई बारिश बुधवार को भी हल्की-हल्की बारिश होती रही है. मंगलवार से लेकर बुधवार के दिन तक लगभग 13.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

बिकरू कांड: IB ने कानपुर आकर टटोली विकास दुबे के करीबी जय की जन्मकुंडली

लगभग 9.4 किमी. की रफ्तार से चल रही दक्षिण पूर्वी हवाओं ने मौसम को सुहाना कर दिया है. बुधवार को तापमान 3 डिग्री गिरकर 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा. सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन पांडेय सुनील कुमार ने कहा कि इस सप्ताह हल्के और मध्यम बादल छाए रहेंगे. 25 सितंबर तक तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

कानपुर: पुलिस सहायता केंद्र तोड़ने पर भिड़ गए कारोबारी और मेट्रो अधिकारी, झड़प

आपको बता दें कि बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. कहा जा रहा है कि देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होगी. राज्य सरकार ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें