मनिके मागे हिते पर साड़ी में महिला ने ऐसी हिलाई कमर, वीडियो देख दंग रह गए लोग
- वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में एक महिला को सफेद और गुलाबी रंग की प्रिंटेड साड़ी पहने सिंहली भाषा के इस गाने (Manike Mage Hithe) पर थिरकती हुए देखा जा सकती है।
कानपुर: सिंगर योहानी द्वारा गाया गया 'मनिके मागे हिते' (Manike Mage Hithe) सॉन्ग भले ही हमारी समझ में नहीं आ रहा हो पर यह गाना काफी तेजी से ट्रेंड हो गया है। हर किसी की जुबान पर यह गाना है। इस गाने ने लोगों को इस कदर दीवाना बना दिया है कि लोग आज इस गाने पर रील्स (Reels) बनाकर थिरक रहे हैं। बॉलीवुड हस्तियों से लेकर इंस्टाग्राम (Instagram) लवर्स तक इस गाने में डूब गए हैं। इसी कड़ी में 'मनिके मागे हिते' (Manike Mage Hithe) सॉन्ग में एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो (Viral Video) में एक महिला साड़ी पहनकर डांस करती हुई नजर आ रही है।
इस वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला को सफेद और गुलाबी रंग की प्रिंटेड साड़ी पहने सिंहली भाषा के इस साॅन्ग (Manike Mage Hithe) पर थिरकती हुए देखा जा सकता है। वीडियो में महिला के चेहरे के एक्सप्रेशंस, हाव-भाव व डांस मूव्स देखकर लोग दीवाने हो गए हैं।
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर डांसर-क्रिएटिव इन्फ्लुएंसर dancingadah द्वारा पोस्ट किया है। उनके 10.3k इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं। उनकी प्रोफाइल पर इस वीडियो क्लिप को 21,043 लोगों ने देखा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को डेढ़ हजार से ज्यादा लाइक्स और कमेंटस मिल चुके हैं।
बता दें कि यह गाना सिंहली भाषा (Sinhala song) में गाया गया है। सिंहली भाषा श्रीलंका में बोली जाती है। ‘मनिके मागे हिथे’ (Manike Mage Hithe) सतीशन रत्नायक का गाना है, लेकिन लोग इस गाने को इसकी फीमेल वॉइस योहानी डिलोका डिसिल्वा की आवाज में पसंद कर रहे हैं। इस गाने के बोल ड्यूलन ए आर एक्स ने लिखे हैं
अन्य खबरें
धर्मेंद्र प्रधान का SP पर हमला, बोले- छलनी वाले ही दूसरों पर आरोप लगाते हैं
उत्तर प्रदेश में अब गुंडे कहते हैं योगी बाबा माफ करो- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में एडमिशन की आखिरी तारीख, जल्दी करें आवेदन
पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी, बोला जाओ कोमल तुम्हारा प्रेमी तुम्हारा पिया...