महिला ने खुद को अविवाहित बताकर ली अनुकंपा नौकरी, पता चलने पर पहला पति ने की लोकपाल से शिकायत

Smart News Team, Last updated: Sat, 4th Sep 2021, 1:53 PM IST
  • कानपुर स्थित रक्षा मंत्रालय के महिला कर्मचारी पर उसके पहले पति ने गंभीर आरोप लगाते हुए लोकपाल से शिकायत की है. पति ने आरोप लगाया है कि बीस साल पहले दिव्यांग पिता के स्थान पर महिला को अनुकंपा आधारित नौकरी मिली थी. अनुकंपा नौकरी के लिए उम्मीदवार का अविवाहित और तलाक शुदा होना चाहिए. लेकिन नौकरी मिलने से पहले ही महिला की शादी हो गई थी.
महिला ने खुद को अविवाहित बताकर ली अनुकंपा नौकरी, पता चलने पर पहला पति ने की लोकपाल से शिकायत (फाइल फोटो)

कानपुर: कानपुर स्थित रक्षा मंत्रालय की महिला कर्मचारी पर उसके पहले पति ने गंभीर आरोप लगाते हुए लोकपाल से शिकायत की है. पति ने 35 पन्ने की शिकायत में महिला पर अनुचित तरीके से नौकरी पाने के साथ -साथ बिना तलाक लिए दो शादी करने का आरोप लगाया है. मामला सामने आते ही विभाग में हलचल मच गया है. महिला कर्मचारी रक्षा विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात है. लखनऊ स्थित रक्षा मंत्रालय में महिला को क्लर्क की नौकरी अनुकंपा के आधार पर मिली थी. 

दरअसल एक पति के दो पत्नियों के किस्से बहुत सुने होंगे होंगे, लेकिन एक पत्नी के दो पति के मामले कम ही आते हैं. ऐसा ही एक मामला लखनऊ स्थित रक्षा मंत्रालय से जुड़े एक विभाग में आया है. रक्षा मंत्रालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत एक महिला पर उसके पहले पति ने गंभीर आरोप लगाते हुए लोकपाल में शिकायत की है. महिला के पहले पति ने 35 पेज में शिकायत दी है. 35 पेज की शिकायत पत्र में पति ने आरोप लगाया है कि बीस साल पहले दिव्यांग पिता के स्थान पर महिला को अनुकंपा आधारित नौकरी मिली थी. अनुकंपा नौकरी के लिए उम्मीदवार का अविवाहित और तलाक शुदा होना चाहिए.

अफगानिस्तान में फंसी हिना को पिटवाने वाले पति को सताई पत्नी की चिंता, खाना-पीना छोड़ा

शिकायतकर्ता ने अनुसार नौकरी मिलने से पहले ही महिला की शादी हो गई थी. लेकिन नौकरी पाने के लिए महिला ने इस बात को छिपा लिया था. आरोपी महिला के पहले पति ने बताया कि इस बात का खुलासा तब हुआ जब महिला ने छह साल साथ रहने के बाद तलाक का मुकदमा दाखिल किया था. चार साल तक केस चला जिसके बाद महिला ने केस वापस ले लिया. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें