कानपुर में कुआं खुदाई के दौरान मलबा खिसकने से मजदूर की मौत
- जिला प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन से मजदूर की निकलवाया डेड बॉडी. बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के देवकली गांव में चल रही थी कुएं की खुदाई

सारांश-
कानपुर। कानपुर नगर क्षेत्र के बिल्हौर कोतवाली के देवकली गांव में एक हादसे में मजदूर की जान चली गई जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन द्वारा मजदूर के शव को निकलवाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कानपुर नगर क्षेत्र के बिल्हौर कोतवाली के देवकली गांव में मंगलवार को कुएं की खुदाई का काम चल रहा था. इस दौरान अचानक मिट्टी का मलबा खिसकने से मजदूर गहरे कुएं में चला गया जहां मलबा उसके ऊपर ही गिर गया.
अचानक मजदूर के ऊपर गिरे मलबे से वह अपने आप को संभाल नहीं पाया जिससे मलबे के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी ने रेस्क्यू ऑपरेशन किए जाने का निर्देश दिया.
डीएम के निर्देश मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम ने मजदूर के शव को कुएं से बाहर निकाला. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इधर मजदूर के मौत की सूचना मिलते ही घर में शोक की लहर दौड़ पड़ी. पत्नी दहाड़ मार कर रो रही थी और रोते-रोते अचानक बेहोश हो जा रही थी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
अन्य खबरें
कानपुर मेट्रो रेल निर्माण का शुभारम्भ
कानपुर में हत्या कर झाड़ियों में फेंका युवक का शव, जांच में जुटी बिल्हौर पुलिस
कानपुर बिकरू कांड: विकास दुबे का साथी बाल गोविंद पकड़ा गया
कानपुर में बनेंगे ब्लास्टप्रूफ वाहन, एनसीएफडी ने किया 280 करोड़ का निवेश