कानपुर: मामूली विवाद पर युवक की पीट-पीटकर कर दी हत्या, बेटा गंभीर घायल

कानपुर. बुझवा गांव के पास डेरा डाल कर रह रहे एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई जबकि उसे बचाने के प्रयास में उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पत्नी में तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार मृतक भुगनियांपुर गांव का रहने वाला 40 वर्षीय ताशीम उर्फ राजू है. जो रसूलाबाद थाना क्षेत्र के बुझवा गांव के पास डेरा डालकर अपनी पत्नी और बेटे के साथ रह रहा था. इसी डेरे में उसके रिश्तेदार कि किशारी, जय और बीरु भी रहते थे. मंगलवार शाम को युवक का तीनों के साथ विवाद हो गया जिसके बाद तीनों ने युवक की डंडे से जमकर पिटाई की. उसे बचाने के प्रयास में उसका बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
एकतरफा प्यार में युवक ने की नाबालिग की गला रेत कर हत्या
सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी वहां से फरार हो गए. पुलिस द्वारा घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए सीएससी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद ताशीम को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के बाद एसएसपी घनश्याम चौरसिया मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की. रसूलाबाद स्पेक्टर शशि भूषण मिश्र ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपियों की तलाश जारी है.
अन्य खबरें
कानपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव में आया उछाल, क्या है आज का मंडी भाव
कानपुर में सर्दी का सितम, सड़कों पर घना कोहरा, वाहनों की रफ्तार हुई धीमी
पेट्रोल डीजल आज 13 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में बढ़े दाम
कानपुर के शरई अदालत में खोले जाएंगे सुलह केंद्र, फैसला मानने की ली जाएगी तहरीर