एकतरफा प्यार में युवक ने की नाबालिग की गला रेत कर हत्या

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Aug 2021, 3:13 PM IST
  • कानपुर देहात के डेरापुर थानाक्षेत्र में एकतरफा प्यार में पागल युवक द्वारा नाबालिग छात्रा का गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. नाबालिग छात्रा का युवक ने चाकू से लगा रेत कर उसकी हत्या कर दी.
एकतरफा प्यार में युवक ने की नाबालिग की गला रेत कर हत्या, अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में हुई मौत

कानपुर. कानपुर देहात के डेरापुर थानाक्षेत्र में एकतरफा प्यार में पागल युवक द्वारा नाबालिग छात्रा का गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. नाबालिग छात्रा का युवक ने चाकू से लगा रेत कर उसकी हत्या कर दी. छात्रा को जिला अस्पताल से हैलट ले जाया जा रहा था और इसी दौरान उस छात्रा की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्रा चचेरी बहन के साथ खेत पर जा रही थी और इसी दौरान युवक ने उसपर हमला कर दिया.

छात्रा के चाचा की तहरीर पर आरोपी युवक और उसके पिता के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. इसके साथ ही पुलिस ने भी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गांव में फैले इस तनाव को देखते हुए वहां पुलिस की फोर्स तैनात कर दी गई है. बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय किशोरी अपनी चचेरी बहन के साथ खेत पर जा रही थी. इस दौरान वहां पारिवारिक भाई रिषभ पहुंच गया. उसने सूनसान जगह देख किशोरी को रोक लिया.

इस दौरान ही दोनों के बीच विवाद हो गया. रिषभ ने तुरंत ही चाकू निकालकर छात्रा का गला रेत दिया और वहां से भाग गया. वहीं, चचेरी बहन के शोर मचाने पर ग्रामीण वहां पहुंच गए और वह घायल छात्रा को तुरंत ही अस्पताल लेकर गए. जिला अस्पताल से कानपुर हैलट ले जाते वक्त ही छात्रा की मौत हो गई. घटना की सूचना पाते ही डेरापुर, अकबरपु, सिंकदरा आदि थानों की फोर्स गांव में पहुंच गई. बताया जा रहा है कि आरोपी खेत में ही छिपा बैठा हुआ था. तभी ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें