कानपुर: घरेलू विवाद में पत्नी की गला घोंटकर हत्या, फिर पति ने खुद लगा ली फांसी
- घटना शनिवार देर रात की है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बहरहाल, दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

कानपुर. महाराजपुर के रूमा में पत्नी से विवाद के रस्सी से पत्नी का गला घोंटा. पत्नी का गला घोंटने के बाद युवक ने खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. घटना शनिवार देर रात की है. रविवार को जब मकान मालिक कमरे में पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बहरहाल, दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, 22 वर्षीय रूबी का विवाह चार साल पहले मढ़ैया निवासी जयवीर के साथ हुई थी. रूबी के भाई सोनू ने बताया कि जयवीर मजदूरी करता था, जबकि रूबी तीन भैंस पालकर दूध बेचने का काम करती थी. दोनों तीन माह पहले रूमा आए थे और रामकुमार के मकान में किराए पर रहते थे. भाई सोनू के मुताबिक, दोनों का किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था.
कानपुर में छेड़खानी करने पर महिला ने मनचले को बीच सड़क चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल
शनिवार रात रूबी और जयवीर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इस विवाद के बाद जयवीर ने रूबी का गला घोंटकर मार डाला. इसके बाद जयवीर ने खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम समेत पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. महाराजपुर एसओ राघवेंद्र सिंह के मुताबिक, दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही मृतक जयवीक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.
अन्य खबरें
कानपुर: सुसाइड नोट लिखकर गायब हुआ सेल्स मैनेजर, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
कानपुर पुलिस लाइन में बरामदा गिरने से सिपाही की मौत के बाद चार जर्जर बैरकें खाली
हमेशा विवादों में घिरी रहने वाली कानपुर पुलिस को 25 हजार का ईनाम, जाने क्यों
कानपुर: पुलिस ने होटल से 10 प्रेमी जोड़ों को पकड़ा, होटल मैनेजर गिरफ्तार