कानपुर: बालिका दिवस के मौके पर लड़कियों ने संभाला प्रशासन, मधु बनीं एक दिन की DM

Smart News Team, Last updated: 25/01/2021 01:23 PM IST

  • कानपुर में बालिका दिवस पर मेधावी छात्राओं को एक दिन के लिए अफसर बनाया गया. डीएम का कार्यभार मधु यादव, सदर एडीएम अर्शिमा शेख, डीप्टी सीपीओ आकांक्षा राजपूत और महिला थानाध्यक्ष उमा सिंह ने संभाला.
बालिका दिवस पर कानपुर में मधु यादव ने डीएम ऑफिस में एक दिन के लिए कार्यभार संभाला.
1/4 बालिका दिवस पर कानपुर में मधु यादव ने डीएम ऑफिस में एक दिन के लिए कार्यभार संभाला.
कानपुर में डिप्टी सीपीओ का कार्यभार आकांक्षा राजपूत ने संभाला.
2/4 कानपुर में डिप्टी सीपीओ का कार्यभार आकांक्षा राजपूत ने संभाला.
कानपुर सदर के एडीएम का कार्यभार अर्शिमा शेख ने संभाला.
3/4 कानपुर सदर के एडीएम का कार्यभार अर्शिमा शेख ने संभाला.
कानपुर की उमा सिंह ने महिला थानाध्यक्ष में बालिक दिवस के मौके पर एक दिन के लिए कार्यभार संभाला.
4/4 कानपुर की उमा सिंह ने महिला थानाध्यक्ष में बालिक दिवस के मौके पर एक दिन के लिए कार्यभार संभाला.