Chhath Puja Photo: 36 घंटे का छठ व्रत पूरा करने को दिया उगते सूरज को जल, फोटो
Srishti Kunj, Last updated: 11/11/2021 08:47 AM IST
- 36 घंटे का छठ व्रत रखकर महिलाओं ने चौथे दिन यानी आज सुबह सप्तमी के उदयमान सूर्य को अर्घ्य देकर पूरा किया. घाट पर महिलाओं के साथ उनके परिवार मौजूद रहे.

1/4 पनकी नहर घाट पर छठ पूजा के लिए जमा व्रती महिलाएं.

2/4 नदी में उतरकर महिलाओं ने उगते सूरज की पूजा की और अपना छठ व्रत पूरा किया.

3/4 सचान नहर में छठ व्रत पूरा करने के लिए उगते सूरज को जल देती व्रती महिलाएं.

4/4 घाटों पर भोर से ही परिवार समेत हजारों व्रती महिलाएं पूजा करने के लिए पहुंची