कानपुर में जिलाधिकारी द्वारा शव वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किय
Smart News Team, Last updated: 08/08/2020 02:12 PM IST
- आज जिलाधिकारी निवास कार्यालय पर लावारिस शवों के सासम्मान अंतिम संस्कार हेतु शव वाहन जिलाधिकारी द्वारा कमल किशोर कटारिया उद्यमी केयर डिटर्जेन प्रा०लि० ने समाज कल्याण सेवा समिति के सचिव धनीराम पैंथर जी को समर्पित किया जिलाधिकारी ने वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. समिति द्वारा शहर में यह उत्कृष्ट कार्य सन् 2008 से लगातार किया जा रहा है . इस महामारी के समय कोरोना से संक्रमित शवों का भी अंतिम संस्कार समिति के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है.

1/3 लावारिस शवों के सासम्मान अंतिम संस्कार हेतु शव वाहन जिलाधिकारी द्वारा कमल किशोर कटारिया उद्यमी केयर डिटर्जेन प्रा०लि०ने समाज कल्याण सेवा समिति के सचिव धनीराम पैंथर जी को समर्पित किया

2/3 8,500लावारिस शवों का ससम्मान अंतिम संस्कार समिति द्वारा किया जा चुका है

3/3 समाज कल्याण सेवा समिति के सचिव धनीराम पैंथर जी को समर्पित किया जिलाधिकारी ने वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया