कानपुर: 9 बजे 9 मिनट पर बत्ती गुल कर जलाई मोमबत्ती, बेरोजगारी का हुआ विरोध, फोटो
Smart News Team, Last updated: 09/09/2020 10:31 PM IST
- कानपुर में 9 बजे 9 मिनट पर बत्ती गुल करके मोमबत्ती और टॉर्च लेकर युवाओं ने विरोध जताया. देश में बढ़ती बेरोजगारी से परेशान युवाओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ देशव्यापी बत्ती गुल विरोध का आह्वान किया था. समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी ने भी इस विरोध का समर्थन किया है.

1/5 देश में रोजगार की मांग को लेकर युवा हर दिन परेशान हो रहे हैं जिस पर बुधवार को बत्ती गुल कर प्रदर्शन किया गया.
_1599669865096.jpeg)
2/5 बत्ती गुल विरोध प्रदर्शन में यूपी सीएम और बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी हुई.

3/5 कानपुर में बेरोजगारी के खिलाफ बत्ती गुल मार्च निकाला गया.
_1599669865101.jpeg)
4/5 कानपुर में बेरोजगारी के खिलाफ सड़कों पर 9 बजे 9 मिनट पर कैंडल और टॉर्च लेकर उतरे युवा.

5/5 यूपी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ हो रहे विरोध में समर्थन दिया.