चुनाव नामांकन में BJP और SP के लोग भूले सोशल डिस्टेंसिंग, जुलूस में लहराई राइफिल
Smart News Team, Last updated: 27/08/2020 06:53 PM IST
- कानपुर के चौबेपुर में सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नामांकन के लिए बीजेपी और एसपी ने एक साथ पर्चा दाखिल किया. भाजपा से भार्गवी नारायण पांडेय ने सहकारी बैंक के अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया. वहीं सपा के शैलेंद्र यादव ने पर्चा दाखिल किया. जुलूस के दौरान दोनों पक्षों से जमकर नारेबाजी हुई. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए दोनों पार्टी ने जुलूस निकाला.

1/5 कानपुर में सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष पद चुनाव नामांकन के समय बीजेपी और सपा ने जुलूस निकाला.

2/5 सपा और बीजेपी नामांकन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग भूली.
_1598428724172.jpeg)
3/5 उत्तर प्रदेश के सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के भार्गवी नारायण पांडेय ने पर्चा दाखिल किया.
_1598428724169.jpeg)
4/5 बीजेपी और सपा के लोग सोशल डिस्टेंंसिंग को भूले. चुनाव नामांकन के जुलूस में राइफिल लहराई.

5/5 कानपुर में नामांकन के दौरान घूमता बंदूकधारी