कानपुर: बारिश से चार मंजिला मकान गिरा, मां-बेटी मलबे में दबे, बचाव ऑपरेशन जारी
Smart News Team, Last updated: 13/08/2020 11:18 PM IST
कानपुर में गुरुवार को हटिया मोहल्ले में चार मंजिला इमारत ढह गई. इमारत में मां-बेटी के दबे होने की सूचना है. पुलिस और फायर सर्विस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. डीआईजी ने कहा इमारत के काफी पुराने होने के कारण मलबा ज्यादा है जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में समय लग रहा है. पुलिस के बुलावे पर सेना के जवान भी बचाव कार्य में जुट गए हैं.

1/5 कानपुर में चार मंजिला इमारत ढही. पुलिस ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू शुरू किया.

2/5 कानपुर बिल्डिंग के मलबे में मां-बेटी के दबे होने की आशंका.

3/5 पुलिस और फायर सर्विस ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू शुरू किया.

4/5 डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी का पांव टूटा है और प्लास्टर चढ़ा है लेकिन इस हालत में भी वो रेस्क्यु ऑपरेशन की देखरेख के लिए पहुंचे.

5/5 प्रशासन का कहना है कि इस वक्त मलबे में मां और बेटी के ही फंसे होने की खबर है. टीम काम में जुटी है.