कानपुर: रेलवे क्रॉसिंग पर ऐसा लगा जाम कि मालगाड़ी आधा घंटा रोकी, देखें फोटो

Smart News Team, Last updated: 25/06/2021 10:58 AM IST

  • कानपुर के मंधना में शुक्रवार की सुबह-सुबह जी टी रोड पर दो घंटे का जाम लग गया. जिसके कारण चारों वाहनों की लंबी कतार लग गई. वाहनों के फंसने के कारण मंधना रेलवे क्रासिंग को ट्रेन आने पर बंद नहीं किया जा सका. जिस कारण मालगाड़ी आधा घंटा ट्रैक पर ही खड़ी रही. लोगों के अनुसार, जाम के समय मंधना चौहारे पर एक भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. पीआरबी सिपाही जितेंद्र ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रासिंग को बंद कराया, जिसके बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया. जाम के चलते रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
मंधना रेलवे क्रॉसिंग पर वाहनों के चारो दिशाओं में आने से चौराहा पर जाम लग गया.
1/6 मंधना रेलवे क्रॉसिंग पर वाहनों के चारो दिशाओं में आने से चौराहा पर जाम लग गया.
रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लगने से पैदल और दो पहिया सवार वाहन भी नहीं निकल सके.
2/6 रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लगने से पैदल और दो पहिया सवार वाहन भी नहीं निकल सके.
मंधना चौहारा पर जाम लगने के रेलवे क्रॉसिंग बंद न होने पर मालगाड़ी को आधा घंटे के लिए रोकना पड़ा.
3/6 मंधना चौहारा पर जाम लगने के रेलवे क्रॉसिंग बंद न होने पर मालगाड़ी को आधा घंटे के लिए रोकना पड़ा.
पीआरबी ने कड़ी मशक्कत के बाद मंधना रेलवे क्रॉसिंग को बंद कराया.
4/6 पीआरबी ने कड़ी मशक्कत के बाद मंधना रेलवे क्रॉसिंग को बंद कराया.
मंधना रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लगने के कारण सड़को पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
5/6 मंधना रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लगने के कारण सड़को पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
जाम में फंसने के बाद अपनी साइकिल को सर पर उठाकर ले जाने की कोशिश करता व्यक्ति.
6/6 जाम में फंसने के बाद अपनी साइकिल को सर पर उठाकर ले जाने की कोशिश करता व्यक्ति.