कानपुर: मुहर्रम में अधूरी रह गई बड़ी कर्बला जाने की ख्वाहिश, दूर से मांगी दुआएं
Smart News Team, Last updated: 28/08/2020 06:23 AM IST
- यूपी सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुहर्रम के दौरान ताजिया निकालने या दूसरे धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा दी है. कोरोना संक्रमण के दौर में इस बार कानपुर में नवीं मुहर्रम पर बड़ी कर्बला की तरफ जाने वाली सारी सड़के बंद कर दी गई थी. लेकिन महिलाएं किसी कर्बला के बाहर पहुंच गई और रो-रोकर फातेहाख्वॉनी की और दुआएं मांगी.

1/8 कर्बला के सामने रोड से अंदर इमाम हुसैन के रौजे को मन में तसव्वुर करते हुए फतेहा कर दुआएं मांगी गई.
_1598548114902.jpeg)
2/8 कर्बला के सामने रोड से अंदर स्थित इमाम हुसैन के रौदे को मन में तसव्वुर कर दुआ मांगती महिलाएं.

3/8 अंदर जाने की इजाजत ना होने से कर्बला के सामने रोड से अंदर स्थित इमाम हुसैन के रौदे को मन में तसव्वुर कर दुआ मांगते लोग.

4/8 कोरोना वायरस के वजह से अंदर जाने की इजाजत ना होने से सड़कों पर खड़े होकर ही इबादत करती महिलाएं

5/8 कर्बला के सामने रोड से अंदर इमाम हुसैन के रौजे को मन में तसव्वुर करते हुए फतेहा कर दुआएं मांगी गई.

6/8 नवीं मुहर्रम पर कर्बला में जाने की इजाजत ना होने से रोड पर से दुआ करते लोग.

7/8 बड़ी कर्बला, नवाबगंज गेट पर सन्नाटा पसरा रहा.

8/8 बड़ी कर्बला, नवाबगंज को जाने वाले सभी रास्ते सील कर दिए गए हैं.