कानपुर में सर्दी का सितम, सड़कों पर घना कोहरा, वाहनों की रफ्तार हुई धीमी
Smart News Team, Last updated: 13/01/2021 10:00 AM IST
- कानपुर में सड़कों पर आज सुबह से सुबह घना कोहरा छाया रहा. आज सुबह कानपुर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसके कारण शहर में सर्दी का सितम बढ़ गया है. शहर की सड़को वाहनों की रफ्तार थम सी गई है. अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे है.

1/9 कानपुर के तात्या टोपे नगर हाईवे पर वाहन की रफ्तार थम सी गई.

2/9 शहर के वीआईपी रोड़ पर कोहरे का नजारा.

3/9 शहर के केशव पुरम कल्याणपुर मार्ग से कोहरा में गुजरते वाहन.

4/9 कानपुर में सर्दी के साथ कोहरा भी बढ़ गया, दिन में वाहन चालक लाईट जलाकर यात्रा कर रहे है.

5/9 कानपुर के बिररा हाईवे पर घना कोहरा रहा. जिसके चलते सड़को पर विजीविल्टी दस 50 मीटर से कम रह गई.

6/9 गुजैनी हाईवे.
_1610509579034.jpeg)
7/9 कोहरे के कारण लोग घरों से नहीं निकल रहे है.

8/9 गुजैनी हाईवे पर सुबह-सुबह कोहरे के कारण एक कार क्षतिग्रस्त हो गई.

9/9 विजयनगर से फजलगंज जाने वाली सड़क पर भी कोहरा देखने को मिला.