दिवाली पर घर जाने वालों के लिए तोहफा, कानपुर सेंट्रल से होकर चलेंगी 10 ट्रेनें

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Nov 2020, 12:44 PM IST
  • दिल्ली और बिहार के लिए कानपुर सेंट्रल से होकर चलने वाली कई ट्रेनें शुरू की गई हैं. बताया जा रहा है कि इन ट्रेनों का संचालन 10 नवंबर से 22 नवंबर के बीच किया जाएगा.
दिवाली और छठ पर घर लौटने वालों के लिए खुशखबरी, कानपुर सेंट्रल से होकर चलेंगी 10 ट्रेनें

कानपुर: दिवाली और छठ जैसे त्योहारों को लेकर अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. ऐसे में लोग अपने-अपने घरों को लौट रहे हैं. खास बात तो यह है कि अपने घर की तरफ रुख कर रहे लोगों को रेलवे ने भी सुविधा दी है. खासकर कानपुर के निवासियों के लिए यह सुविधा काफी लाभदायक साबित होगी. दरअसल, दिल्ली और बिहार के लिए कानपुर सेंट्रल से होकर चलने वाली कई ट्रेनें शुरू की गई हैं. बताया जा रहा है कि इन ट्रेनों का संचालन 10 नवंबर से 22 नवंबर के बीच किया जाएगा.

दिल्ली और बिहार के लिए चलने वाली ट्रेनों में ट्रेन नंबर 04424 शामिल है, जो कि आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन से 10 से 22 नवंबर तक दोपहर 3:20 बजे चलेगी. यह ट्रेन रात 10:45 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. वहीं, उन्नाव और ऐशबाग होते हुए ट्रेन दूसरे दिन शाम को 7:55 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04423 कटिहार से 11 से 23 नवंबर तक रात 10:45 बजे छूटेगी. वहीं, दूसरे दिन ट्रेन रात आठ बजे कानपुर सेंट्रल से होते हुए देर रात 2:55 बजे नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन में पांच जनरल और 13 स्लीपर कोच होंगे.

दिवाली पर रेलवे भी निकाल रहा दीवाला, स्पेशल ट्रेनों का 30 फ़ीसदी बढ़ाया

इसके अलावा इस लिस्ट में जोधपुर-हावड़ा और बीकानेर-हावड़ा ट्रेन शामिल है. हालांकि, 9 नवंबर व 11 नवंबर से यह ट्रेन बदले समय से चलेंगी. इससे कानपुर सेंट्रल पर पहुंचने का भी इन ट्रेनों का समय बदल जाएगा. ट्रेन नंबर 02386 जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस अभी कानपुर सेंट्रल सुबह 10:50 बजे आकर 11 बजे छूटती है. लेकिन 9 नवंबर से यह दोपहर 1:05 बजे आकर 1:15 बजे छूटेगी. वहीं ट्रेन नंबर 02388 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस जो 10:50 बजे आकर 11 बजे छूटती है, वह 11 नवंबर से कानपुर सेंट्रल पर दोपहर 1:05 बजे आकर 1:15 बजे प्रस्थान करेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें