हमेशा विवादों में घिरी रहने वाली कानपुर पुलिस को 25 हजार का ईनाम, जाने क्यों

Smart News Team, Last updated: Fri, 12th Mar 2021, 2:53 PM IST
  • कानपुर का पर्यटक स्थल गंगा बैराज जिसे सुसाइड पॉइंट के रूप में देखा जाता है. यहाँ लोग अपने परिवार या दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने भी आते है.  PRV-0431 की टीम ने खुदकुशी के लिए यहां आए व्यक्ति के इरादे को भांपकर उसे किसी तरह पकड़ लिया और उसकी जान बचाई. पुलिस का यह काम चर्चा का विषय बना हुआ है.
पुलिस टीम ने गंगा बैराज में कूदने जा रहे युवक को बचा लिया. (प्रतिकात्मक फोटो)

कानपुर. हमेशा विवादों में घिरी रहने वाली कानपुर पुलिस को अचानक इनाम देने की बात उनके महकमे के बड़े अधिकारी करने लगे, तो कोई भी चौंक जाएगा. मगर कानपुर पुलिस के साथ के ऐसा ही हुआ है, जिसके बाद ये पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है, अब ज़रा आप भी जान लें कि आखिर कानपुर पुलिस ने एसा कौन सा काम कर दिया है जिससे खुद ज़ोन के डीआईजी ने 25 हज़ार रुपए का इनाम दिया है.

कानपुर नगर का गंगा बैराज जिसे पर्यटक स्थल के रूप में भी देखा जाता है और सुसाइड पॉइंट के रूप में देखा जाता है. यहाँ लोग अपने परिवार या दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने भी आते है तो इसी गंगा बैराज के पुल से गंगा नदी में कूदकर अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर लेते हैं.

अब गोदाम से सीधा दुकानों पर जाएगा अनाज,कालाबाजारी रोकने की तैयारी में योगी सरकार

जोन के पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते 8 मार्च को गंगा बैराज से एक युवक गंगा नदी में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने पहुंचा था. मगर वहाँ मौजूद कल्याणपुर क्षेत्र की PRV-0431 ने खुदकुशी के लिए आए उस व्यक्ति के इरादे को भांपकर उसे किसी तरह पकड़ लिया और उसकी न केवल जान बचाई बल्कि परिवार के एक सदस्य के रूप में उसे सांत्वना भी दी. डीआईजी कानपुर प्रतिंदर सिंह ने HC संजीव कुमार, आरक्षी मनोज, रत्ना व प्रेमलता की टीम को इस कार्य के लिए बधाई दी और उन्हें 25000 रुपए का इनाम भी दिया. बहरहाल अब मित्र पुलिस के इस कार्य को जो भी सुन रहा है वो उनके इस कार्य की सराहना कर रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें