Viral Video: इस शख्स ने इतनी जोर से डकार मारा कि वर्ल्ड रिकार्ड बन गया

Atul Gupta, Last updated: Thu, 2nd Dec 2021, 6:41 PM IST
  • क्या आपने कभी सोचा है कि खाने का बाद जो डकार आप लेते हैं वो भी कभी वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हो सकती है. एक आदमी ने ऐसी डकार मारी है कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो गई है.
डकार मारने का वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के बाद नेवील (फोटो- सोशल मीडिया)

कानपुर: अक्सर जब हम खाना खा लेते हैं तो जोर से डकार आती है. कुछ लोग डकार के साथ-साथ फॉट भी करते हैं. ये बड़ी सामान्य सी बात है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि डकार का भी वर्ल्ड रिकार्ड बन सकता है? कभी ख्याल आया कि सबसे जोर से डकार लेने वाले का नाम भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो सकता है? लेकिन ऐसा हुआ है और ये कारनामा एक नहीं दूसरी बार हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के नेवील शार्प ने सबसे जोर का डकार लेकर 12 साल पुराने पौल हुन का रिकार्ड तोड़ दिया है.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के मुताबिक नेवील का डकार मीटर पर 112.4 डेसिबल था. बताया जा रहा है कि ये साउंड किसी इलेक्ट्रिक डिल की आवाज से भी ज्यादा थी. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड ने ट्विटर पर ये वीडियो पोस्ट किया है जिसमें शार्प रिकार्डिंग स्टूडियो में दिखाई दे रहे हैं वहीं एक महिला डेसिबल मीटर पकड़े हुए है. इसके बाद शार्प डकार मारते हैं और स्कोर आता है 110.0 जोकि पिछले रिकार्ड को तोड़ता है. शार्प संतुष्ट नहीं होते और फिर से डकार मारने का फैसला करते हैं.

दूसरे डकार में शार्प अपना पहला रिकार्ड तोड़ते हैं और 12 साल पुराना रिकार्ड खत्म करते हुए नया रिकार्ड स्थापित कर देते हैं. नेवील के मुताबिक वो जब 6 साल के थे तभी से डकार मारने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. नेवील कहते हैं कि वो वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर बनना चाहते थे इसलिए उन्होंने ये कारनामा किया. दूसरा उनका ये कहना था कि 10 साल से ये रिकार्ड एक इंग्लिशमैन के पास था इसलिए उन्होंने इसे तोड़ा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें