डिप्टी सीएम की कार के आगे आकर लेटा ऑटो चालक, सिपाही की मारपीट से था नाराज

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Aug 2021, 2:26 PM IST
  • कानपुर में सिपाही द्वारा पीटे जाने पर ऑटो चालक इतना नाराज हो गया कि वह उपमुख्यमंत्री के काफिले के आगे लेट गया. जिसके बाद पुलिस ने चालक को जल्दबाजी में उठाया और थाने भेज दिया.
ऑटो चालक इतना नाराज हो गया कि वह उपमुख्यमंत्री के काफिले के आगे लेट गया

कानपुर. कानपुर में सिपाही द्वारा पीटे जाने पर ऑटो चालक इतना नाराज हो गया कि वह उपमुख्यमंत्री के काफिले के आगे लेट गया. जिसके बाद पुलिस ने चालक को जल्दबाजी में उठाया और थाने भेज दिया. दरअसल, नौबस्ता गल्ला मंडी में रहने वाला मक्खन सिंह ऑटो चलाता है. शुक्रवार को वह सवारियां लेने के लिए नौबस्ता चौराहे पहुंचा था. इसी बीच उपमुख्यमंत्री के आने को लेकर चौराहे से ऑटो और टेंपो चालकों को हटाकर रास्ता साफ कराया जा रहा था.

इस दौरान उस्मानपुर चौकी पुलिस ऑटो टेंपो चालकों को खदेड़ रही थी. तभी कुछ ऑटो और टेंपो चालको की पुलिसकर्मियों से बहस हो गई. जिसे लेकर सिपाहियों ने कुछ गाडियों की चाबियां तो कुछ के कागजात छीन लिए थे, जिसमें मक्खन की गाड़ी भी शामिल थी. कई बार कागज मांगने पर सिपाहियों ने कागज नहीं दिए तो कहासुनी हुई. इस पर सिपाही ने उसे तीन-चार तमाचे जड़ दिए.

तभी उपमुख्यमंत्री के काफिले की पायलट गाड़ी आ गई, जबकि काफिले की अन्य गाडियां दूरी पर थीं. और गुस्से में मक्खन सिंह खाफिले के आगे लेट गया. हालांकि, तभी पुलिस ने उसे उठाकर थाने भेज दिया. इस मामले में एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि ऑटो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें