भाजपा सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर अवेयरनेस प्रोग्राम और पुस्तिका विमोचन

Smart News Team, Last updated: Fri, 19th Mar 2021, 8:23 PM IST
  •  उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से जिले में विभिन्न जगहों पर प्रोग्राम का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
भाजपा के चार साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता

कानपुर. उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर जगह जगह सेलिब्रेशन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में रावतपुर स्थित विकास भवन में सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूरे होने पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में लाभकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई और विकास कार्यों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया गया.

कार्यक्रम के दौरान दर्जा प्राप्त मंत्री हरगोविंद कुशवाहा बौद्ध, मेयर प्रमिला पांडे सहित बीजेपी के सांसद, विधायक, एम एल सी, सहित पार्टी के कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि विशेष रूप से मौजूद रहे. वहीं कमिश्नर डॉ. राजशेखर और जिलाधिकारी अलोक तिवारी सहित प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हुए. इस दौरान सरकार के 4 वर्षों के कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए पुस्तिका का विमोचन किया गया और लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ते हुए लाभान्वित भी किया गया. बताया गया कि उत्तर प्रदेश में 4 वर्ष में हुए विकास कार्यों की लंबी लिस्ट है.

पर्सनल लॉ बोर्ड ने सादगी से निकाह के लिए चलाया अभियान, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

कार्यक्रम में सीडीओ महेंद्र कुमार सहित विभिन्न बीजेपी वक्ताओं ने संबोधित किया. वक्ताओं के मुताबिक योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में चल रही सरकार ने कीर्तिमान के सभी आयामों को छुआ है. कानून व्यवस्था या युवाओं को रोजगार देने में और प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त रखने में बड़ा कदम उठाया है. कहा गया कि यही वजह है कि आने वाले 2022 में जनता ने पहले से ही इस सरकार को रिपीट करने का मन बना लिया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें