सावधान, "दीपावली त्योहार के मौके पर किया उपद्रव तो जाओगे जेल

Smart News Team, Last updated: Fri, 13th Nov 2020, 6:14 PM IST
  • दीपावली त्यौहार के मद्देनजर कानपुर पुलिस के डीआईजी ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि जुआरियों, शराबियों व शांति व्यवस्था खराब करने वाले पर तत्काल प्रभाव से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाए.
कानपूर में दिवाली पर उपद्रव करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में दीपावली त्योहार को लेकर आम जनता की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए डीआईजी कानपुर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने व्यापक तैयारी कर ली है. डीआईजी कानपुर ने सभी थानेदारों को जगह-जगह चेकिंग के साथ स्पेशल नाकेे लगाए जाने के निर्देश के साथ सभी पुलिस कर्मियों को ड्यूटी स्थान पर तैनात रहने निर्देश दिये है.

 और त्योहार के मौके पर किसी प्रकार से कोई माहौल न खराब हो इसको लेकर डीआईजी ने सभी थानेदार को अपनेे अपनेे क्षेत्र में सख्ती से गश्त करने के निर्देश दिये है साथ ही कहां है कि जुआरियों, शराबियों व शांति व्यवस्था खराब करने वाले पर तत्काल प्रभाव से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाए. डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि त्योहार को लेकर सभी थानेदारों को अपने अपनेे क्षेत्र में सख्ती बरतने के निर्देश दियेे है.

कानपुर: फसल का उत्पादन कम होने से परेशान किसान ने की आत्महत्या

दीपावली त्योहार पर क्राइम की घटना न हो इसको लेकर सख्ती बरती जा रही है और अगर कहीं भी कोई घटना होती है तो उस की जिम्मेदारी थानेदार की होगी.उन्होंने ने बताया कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवा दिए है और बाजारों में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें